{"_id":"691b72925822b999da01d9f5","slug":"crowds-gathered-at-the-committees-for-fertilizer-police-took-care-of-the-arrangements-hamirpur-news-c-223-1-hmp1002-132644-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: खाद के लिए समितियों में उमड़ी भीड़, पुलिस ने संभाली व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: खाद के लिए समितियों में उमड़ी भीड़, पुलिस ने संभाली व्यवस्था
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Tue, 18 Nov 2025 12:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मौदहा। खाद का इंतजार कर रहे किसानों की भीड़ सोमवार को सरकारी समितियों पर उमड़ पड़ी। एक-एक बोरी के लिए किसानों को पसीना बहाते हुए देखा गया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बुलाई गई। सुरक्षा व्यवस्था के बीच खाद का वितरण किया गया।
रबी फसल की बुआई अंतिम समय पर है, इसके चलते किसानों को डीएपी खाद की बहुत अधिक जरूरत है। परेशान किसान एक माह से समितियों के लगातार चक्कर लगा रहे हैं। खाद न होने की बात कह कर उन्हें टरकाया जाता रहा है। सोमवार को जब नगर की क्रय विक्रय समिति व पीएससी खाद केंद्र में खाद की उपलब्धता की जानकारी हुई तो किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोनों ही सेंटर पर सुबह से ही किसान पहुंच गए। महिलाओं की अच्छी खासी संख्या रही। किसानों की भीड़ को देखते हुए केंद्र प्रभारी ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तभी राजस्व कर्मियों के सहयोग से वितरण हुआ। पीसीएफ केंद्र के प्रभारी रमा शंकर ने बताया कि 1000 बोरी डीएपी की उपलब्धता है। इसी प्रकार नगर के क्रय विक्रय समिति में भी 800 बोरी डीएपी खाद उपलब्ध है। यहां के प्रभारी अतुल कुमार ने प्रति किसान तीन तीन बोरी डीएपी खाद वितरित की।
Trending Videos
रबी फसल की बुआई अंतिम समय पर है, इसके चलते किसानों को डीएपी खाद की बहुत अधिक जरूरत है। परेशान किसान एक माह से समितियों के लगातार चक्कर लगा रहे हैं। खाद न होने की बात कह कर उन्हें टरकाया जाता रहा है। सोमवार को जब नगर की क्रय विक्रय समिति व पीएससी खाद केंद्र में खाद की उपलब्धता की जानकारी हुई तो किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोनों ही सेंटर पर सुबह से ही किसान पहुंच गए। महिलाओं की अच्छी खासी संख्या रही। किसानों की भीड़ को देखते हुए केंद्र प्रभारी ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तभी राजस्व कर्मियों के सहयोग से वितरण हुआ। पीसीएफ केंद्र के प्रभारी रमा शंकर ने बताया कि 1000 बोरी डीएपी की उपलब्धता है। इसी प्रकार नगर के क्रय विक्रय समिति में भी 800 बोरी डीएपी खाद उपलब्ध है। यहां के प्रभारी अतुल कुमार ने प्रति किसान तीन तीन बोरी डीएपी खाद वितरित की।
विज्ञापन
विज्ञापन