{"_id":"6952d6134b4ac344d40b304c","slug":"gram-panchayats-should-increase-their-sources-of-income-prachi-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-134199-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"ग्राम पंचायतें बढ़ाएं आय के स्रोत: प्राची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्राम पंचायतें बढ़ाएं आय के स्रोत: प्राची
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मौदहा (हमीरपुर)। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में स्वयं के आय स्रोत बढ़ाने को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण का सोमवार को शुभारंभ हुआ। पहले दिन आय बढ़ाने के व्यावहारिक तरीके बताए गए। कहा गया कि संपति कर, व्यवसाय कर, मनोरंजन कर, विज्ञापन कर आय के प्रमुख स्रोत साबित होंगे।
ब्लॉक सभागार में सीनियर मैनेजर प्राची गुप्ता ने प्रतिभागियों को ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के व्यावहारिक तौर तरीके बताए। ट्रेनर पूजा अरजरिया व रामऔतार ने बताया कि पंचायतें संपत्ति कर, व्यवसाय कर, मनोरंजन कर, विज्ञापन कर और वाहन कर जैसे विभिन्न करों के माध्यम से अपनी आय में उल्लेखनीय वृद्धि कर सकती हैं। प्रशिक्षण सत्र में ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष माहेश्वरी दीन ने कहा कि मजबूत आय स्रोतों से पंचायतें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगी और सरकारी निर्भरता कम होगी। एडीओ पंचायत की अध्यक्षता में सहायक विकास अधिकारी अमर सिंह यादव की मौजूदगी में प्रशिक्षण हुआ। मौदहा ब्लाक के 72 प्रधान व पंचायत सहायक तथा मुस्करा ब्लाक के 22 प्रधान व पंचायत सहायक मौजूद रहे।
Trending Videos
ब्लॉक सभागार में सीनियर मैनेजर प्राची गुप्ता ने प्रतिभागियों को ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के व्यावहारिक तौर तरीके बताए। ट्रेनर पूजा अरजरिया व रामऔतार ने बताया कि पंचायतें संपत्ति कर, व्यवसाय कर, मनोरंजन कर, विज्ञापन कर और वाहन कर जैसे विभिन्न करों के माध्यम से अपनी आय में उल्लेखनीय वृद्धि कर सकती हैं। प्रशिक्षण सत्र में ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष माहेश्वरी दीन ने कहा कि मजबूत आय स्रोतों से पंचायतें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगी और सरकारी निर्भरता कम होगी। एडीओ पंचायत की अध्यक्षता में सहायक विकास अधिकारी अमर सिंह यादव की मौजूदगी में प्रशिक्षण हुआ। मौदहा ब्लाक के 72 प्रधान व पंचायत सहायक तथा मुस्करा ब्लाक के 22 प्रधान व पंचायत सहायक मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
