{"_id":"6952d4e33e47d2fe8b095de4","slug":"the-bus-stand-will-be-renovated-at-a-cost-of-80-lakh-rupees-hamirpur-news-c-225-1-sknp1044-121043-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: 80 लाख से बस स्टैंड का कायाकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: 80 लाख से बस स्टैंड का कायाकल्प
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:52 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुलपहाड़ (महोबा)। बस स्टैंड कुलपहाड़ का 80 लाख की लागत से कायाकल्प कराया गया। इससे यात्रियों को अब बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। परिवहन निगम के महोबा डिपो प्रभारी प्रवीण कुमार ने कुलपहाड़ बस स्टैंड का निरीक्षण कर काम देखा। कहा कि बस स्टैंड की स्वच्छता और सुरक्षा का जिम्मा स्थानीय नागरिकों और यात्रियों का है। उन्होंने एक सफाई कर्मी की नियुक्ति के भी निर्देश दिए।
यहां से 50 बसों का संचालन होता है और एक हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। बस स्टैंड का नवीनीकरण होने से यहां पर अब सेल्फी प्वाइंट, सोलर लाइटिंग, दुकान निर्माण, यात्री प्रतीक्षालय व टिकट बुकिंग भवन की सुविधा बढ़ी है। बिजली के लिए पांच किलोवाट का सोलर पावर सिस्टम लगाया गया है। बगिया का निर्माण भी कराया गया और वाटर कूलर की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने दोनों गेट पर बैरियर लगाने व परिसर को स्वच्छता बनाए रखने का निर्देश दिए।
Trending Videos
यहां से 50 बसों का संचालन होता है और एक हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। बस स्टैंड का नवीनीकरण होने से यहां पर अब सेल्फी प्वाइंट, सोलर लाइटिंग, दुकान निर्माण, यात्री प्रतीक्षालय व टिकट बुकिंग भवन की सुविधा बढ़ी है। बिजली के लिए पांच किलोवाट का सोलर पावर सिस्टम लगाया गया है। बगिया का निर्माण भी कराया गया और वाटर कूलर की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने दोनों गेट पर बैरियर लगाने व परिसर को स्वच्छता बनाए रखने का निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
