{"_id":"6952d519cba8545a870fcd9a","slug":"voters-from-ward-13-should-be-kept-at-the-lalpura-polling-station-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-134196-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: वार्ड 13 के मतदाताओं को ललपुरा मतदेय स्थल पर ही रखा जाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: वार्ड 13 के मतदाताओं को ललपुरा मतदेय स्थल पर ही रखा जाए
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पौथिया(हमीरपुर)। ललपुरा के ग्रामीणों ने सोमवार को उप जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। बताया कि वार्ड 13 को ललपुरा मतदान केंद्र से अलग न किया जाए। गांव से कलौलीजार दो किलोमीटर दूर है।
कलौलीजार ग्राम पंचायत के मजरा ललपुरा के ग्रामीण विश्वनाथ, सीताराम, योगेश कुमार, स्वयं प्रकाश, बीर बहादुर, बिनीता, शिवेंद्र सिंह, स्नेहलता, चंद्रपाल सिंह ने कहा कि हम सभी वार्ड 13 ललपुरा के निवासी है। हमारे वार्ड का मतदेय स्थल कलौलीजार के कन्या प्राथमिक विद्यालय में शामिल है। ललपुरा से कलौलीजार की दूरी दो किलोमीटर है। ग्रामीणों ने मांग की है कि वार्ड नं 13 के सभी मतदाताओं को ग्राम ललपुरा के मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय में ही रखा जाए। जबकि 14 व 15 वार्ड के मतदाता ललपुरा में ही मतदान करते चले आ रहे हैं।
Trending Videos
कलौलीजार ग्राम पंचायत के मजरा ललपुरा के ग्रामीण विश्वनाथ, सीताराम, योगेश कुमार, स्वयं प्रकाश, बीर बहादुर, बिनीता, शिवेंद्र सिंह, स्नेहलता, चंद्रपाल सिंह ने कहा कि हम सभी वार्ड 13 ललपुरा के निवासी है। हमारे वार्ड का मतदेय स्थल कलौलीजार के कन्या प्राथमिक विद्यालय में शामिल है। ललपुरा से कलौलीजार की दूरी दो किलोमीटर है। ग्रामीणों ने मांग की है कि वार्ड नं 13 के सभी मतदाताओं को ग्राम ललपुरा के मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय में ही रखा जाए। जबकि 14 व 15 वार्ड के मतदाता ललपुरा में ही मतदान करते चले आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
