{"_id":"6952d758df9e14c16a0dc38a","slug":"notices-have-been-sent-to-53779-voters-included-in-the-no-mapping-list-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-134193-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: नो मैपिंग में शामिल 53,779 वोटर को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: नो मैपिंग में शामिल 53,779 वोटर को नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Tue, 30 Dec 2025 01:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में जिले के 8,39,731 मतदाताओं का सर्वे किया गया। हमीरपुर व राठ विधानसभा में 53,779 मतदाताओं ने गणना फॉर्म अधूरा भरा है। यही वजह है कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची से उनकी डिजिटल मैपिंग नहीं हो सकी है। उनके लिए राहत की खबर है। 31 दिसंबर को मतदाता सूची का आलेख प्रकाशन होने के बाद निर्वाचन आयोग नोटिस भेजकर कराएगा। उन्हे एक अवसर और मुहैया कराने जा रहा है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उन सभी को नोटिस भेजेगा, जिनका गणना प्रपत्र अधूरा है या फिर जो भरे है वह डेटाबेस से मेल नहीं खा रहे। नोटिस मिलने के बाद ऐसे मतदाताओं को 13 विकल्प भी दिए गए। वह गणना प्रपत्र में प्रमाण के तौर पर कोई एक विकल्प भी पूरा कर देते हैं तो उनका नाम मतदाता सूची से जोड़ दिया जाएगा और वह आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएगें।
भारत निर्वाचन आयोग ने 31 दिसंबर को नई ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। मतदाताओं को चाहिए कि वह अपने बीएलओ के पास सूची में अपना नाम अवश्य देखें। कहीं पर कोई कोई दिक्कत है तो बीएलओ से समाधान कराएं। यदि कोई मतदाता बीएलओ के पास नहीं जाना चाहते है तो मतदाताओं को चाहिए कि चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट https:// voters.eci.gov.in/ पर लॉगिन करके अपना नाम देख लें।
ड्राफ्ट मतदाता सूची में अगर नाम नहीं है तो परेशान होने की जरूरत कतई नहीं है। वह उच्चाधिकारियों से संपर्क कर अपनी समस्या बता सकता है। उसकी समस्या का समाधान अवश्य कराया जाएगा। पूरा एक माह का समय दिया गया है वह इन दिनों में दावा आपत्ति दायर कर सकते है।
Trending Videos
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उन सभी को नोटिस भेजेगा, जिनका गणना प्रपत्र अधूरा है या फिर जो भरे है वह डेटाबेस से मेल नहीं खा रहे। नोटिस मिलने के बाद ऐसे मतदाताओं को 13 विकल्प भी दिए गए। वह गणना प्रपत्र में प्रमाण के तौर पर कोई एक विकल्प भी पूरा कर देते हैं तो उनका नाम मतदाता सूची से जोड़ दिया जाएगा और वह आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएगें।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत निर्वाचन आयोग ने 31 दिसंबर को नई ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। मतदाताओं को चाहिए कि वह अपने बीएलओ के पास सूची में अपना नाम अवश्य देखें। कहीं पर कोई कोई दिक्कत है तो बीएलओ से समाधान कराएं। यदि कोई मतदाता बीएलओ के पास नहीं जाना चाहते है तो मतदाताओं को चाहिए कि चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट https:// voters.eci.gov.in/ पर लॉगिन करके अपना नाम देख लें।
ड्राफ्ट मतदाता सूची में अगर नाम नहीं है तो परेशान होने की जरूरत कतई नहीं है। वह उच्चाधिकारियों से संपर्क कर अपनी समस्या बता सकता है। उसकी समस्या का समाधान अवश्य कराया जाएगा। पूरा एक माह का समय दिया गया है वह इन दिनों में दावा आपत्ति दायर कर सकते है।
