{"_id":"6949919413107797a407a4b4","slug":"menka-from-hamirpur-ran-faster-than-reshma-from-charkhari-hamirpur-news-c-223-1-ham1013-133986-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: चरखारी की रेशमा से तेज दौड़ी हमीरपुर की मेनका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: चरखारी की रेशमा से तेज दौड़ी हमीरपुर की मेनका
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Tue, 23 Dec 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन
फोटो22-एचएएमपी 28- 15 सौ मीटर स्पर्धा में दौड़ लगाते प्रतिभागी। संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर। सासंद खेल स्पर्धा का शुभारंभ शहर के राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्य अतिथि ने एथलेटिक्स की छात्रा मेनका पाल ने किया। इस दौरान विभिन्न आयु वर्ग के बालक, बालिकाओं ने एथलेटिक्स, कुश्ती, बाॅलीवाल एवं भारोत्तोलन में अपना दमखम दिखाया। 100 मीटर दौड़ में हमीरपुर की मेनका पहले तो चरखारी की रेशमा दूसरे स्थान पर रहीं।
मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद बाबूराम निषाद ने कहा कि खेलो इंडिया के तहत आज हमारे मेधावी बच्चे आगे निकल रहे है। विशिष्ट अतिथि अशोक तिवारी, रावेन्द्र सिंह गौर, क्रीड़ाधिकारी बृजेश कुमार सोनी ने भी प्रतिभागियों की हौंसलाअफजाई की। संचालन जलीस खान ने किया। सब जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में नैनसी पहले तो अंशिका दूसरे स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में मेनका पाल प्रथम, रेशमा दूसरे स्थान पर रहीं।सीनियर वर्ग में कृष्ण कुमारी प्रथम व श्वेता दूसरे स्थान पर रही। 400 मीटर सब जूनियर वर्ग में नैन्सी प्रथम व नंदनी दूसरे स्थान पर रही।
जूनियर वर्ग में प्रान्शी प्रथम, रोशनी दूसरे नंबर पर रहीं। सीनियर वर्ग में रूबी व अंशिका ने बाजी मारी। 800 मीटर सब जूनियर वर्ग में नन्दिनी व साक्षी पहले दूसरे स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में तनु पहले व सलोनी दूसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग 400 मीटर में अजीत प्रथम व सनी दूसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर में दिव्यांश प्रथम व आयुष दूसरे स्थान पर रहे। 1500 मीटर में मंयक पहले व आदित्य दूसरे स्थान पर रहे। 49 किग्रा वर्ग भार में अनीश प्रथम व लवकुश दूसरे स्थान पर रहे। 55-60 किग्रा भार में उवेश प्रथम व रवि पाल दूसरे स्थान पर रहे। 67-71किलो में अनीश पहले व विकास दूसरे स्थान पर रहे। 79-85 भार में राज सिंह प्रथम,अंशवर्धन दूसरे स्थान पर रहे।
Trending Videos
मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद बाबूराम निषाद ने कहा कि खेलो इंडिया के तहत आज हमारे मेधावी बच्चे आगे निकल रहे है। विशिष्ट अतिथि अशोक तिवारी, रावेन्द्र सिंह गौर, क्रीड़ाधिकारी बृजेश कुमार सोनी ने भी प्रतिभागियों की हौंसलाअफजाई की। संचालन जलीस खान ने किया। सब जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में नैनसी पहले तो अंशिका दूसरे स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में मेनका पाल प्रथम, रेशमा दूसरे स्थान पर रहीं।सीनियर वर्ग में कृष्ण कुमारी प्रथम व श्वेता दूसरे स्थान पर रही। 400 मीटर सब जूनियर वर्ग में नैन्सी प्रथम व नंदनी दूसरे स्थान पर रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
जूनियर वर्ग में प्रान्शी प्रथम, रोशनी दूसरे नंबर पर रहीं। सीनियर वर्ग में रूबी व अंशिका ने बाजी मारी। 800 मीटर सब जूनियर वर्ग में नन्दिनी व साक्षी पहले दूसरे स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में तनु पहले व सलोनी दूसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग 400 मीटर में अजीत प्रथम व सनी दूसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर में दिव्यांश प्रथम व आयुष दूसरे स्थान पर रहे। 1500 मीटर में मंयक पहले व आदित्य दूसरे स्थान पर रहे। 49 किग्रा वर्ग भार में अनीश प्रथम व लवकुश दूसरे स्थान पर रहे। 55-60 किग्रा भार में उवेश प्रथम व रवि पाल दूसरे स्थान पर रहे। 67-71किलो में अनीश पहले व विकास दूसरे स्थान पर रहे। 79-85 भार में राज सिंह प्रथम,अंशवर्धन दूसरे स्थान पर रहे।
