{"_id":"694993177ce15903910b8806","slug":"the-provisional-voter-list-for-the-panchayat-will-be-released-today-hamirpur-news-c-223-1-ham1013-133960-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: आज जारी होगी पंचायत की अनंतिम मतदाता सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: आज जारी होगी पंचायत की अनंतिम मतदाता सूची
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Tue, 23 Dec 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर सरगर्मियां तेज है। ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य पूरा होने के बाद मंगलवार 23 दिसंबर को अनंतिम प्रकाशन किया जाना है। सोमवार को निर्वाचन कार्यालय में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। सभी ब्लॉक, तहसील व बीएलओ को सूचियां भेजी गई हैं।
सोमवार को निर्वाचन कार्यालय में मतदाता सूचियों का मिलान ब्लॉकवार किया गया। दोपहर बाद अनंतिम प्रकाशन के लिए मतदाता सूचियों को ब्लॉक के जिम्मेदारों को सौंपा गया। कोई मतदाता सूची गलत तरीके से कहीं दूसरे स्थान पर न पहुंच जाए, इसका विशेष ख्याल रखा गया। दूसरी तरफ मतदाता सूची के अनंतिम प्रकाशन के बाबत जानकारी भी दी गई। राज्य चुनाव आयोग की गाइड लाइन को बताया गया। ब्लॉक के अलावा अनंतिम मतदाता सूची तहसील पर भी रहेगी और बीएलओ के पास भी रहेगी।
जनपद में 40751 नये मतदाता गांव की सरकार बनाने में जुड़े हैं। पुरानी मतदाता सूची से 58,988 नाम काट दिए गए हैं। नई मतदाता सूची अब 7,34,474 मतदाता हैं। पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ ने मतदाता सूची से कोई गलत नाम तो नहीं काट दिया, या फिर कोई गलत नाम तो नहीं जोड़ दिया। यह पता लगाने के लिए मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन मंगलवार को किया जा रहा है। मतदाता सूची में किसी नाम पर अगर कोई दावा आपत्ति करता है तो उसका निस्तारण किया जाएगा।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसके शुक्ला ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी घनश्याम मीना, जिला उप निर्वाचन अधिकारी विजय शंकर तिवारी के निर्देशन में जनपद के सभी सात विकास खंड कार्यालय पर अनंतिम मतदाता सूची को प्रकाशित किया जाएगा। कुरारा, गोहांड, मुस्करा, मौदहा, राठ, सुमेरपुर, सरीला ब्लॉक में उस क्षेत्र की सूची होगी। वहीं दूसरी तरफ हमीरपुर, राठ, सरीला, मौदहा तहसील में भी अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। जनपद के 573 मतदाता केंद्रों पर बीएलओ के पास सूची रहेगी। एक कॉपी जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रकाशन को रखी गई है।
30 दिसंबर तक आपत्तियां, छह फरवरी को अंतिम प्रकाशन
30 दिसंबर तक दावे आपत्तियां ली जाएंगी और उनका निस्तारण किया जाएगा। जो नाम बढेंगे, संशोधन वाले नामों से लेकर काटे जाने वाले नामों का डेटा एकत्रित कर छह फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। अगर किसी को नाम में कोई गड़बड़ी लगती है तो संशोधन के लिए फार्म तीन भरकर बीएलओ को दे सकते हैं। कोई नाम आप कटवाना चाहते हैं तो फार्म चार पर आपत्ति दर्ज कराएं। यह फार्म दो सेट में जमा करना होगा और साथ ही प्रमाण भी देना होगा। नए मतदाता बनने के लिए फार्म दो को भर सकते हैं।
एक जनवरी को 18 साल उम्र पूरी करने वालों को मौका
आपकी उम्र एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूरी हो रही है तो मतदाता बनने का एक मौका आपके पास है। अपने बूथ के बीएलओ को मतदाता फार्म दो भरकर दे दीजिए, अंतिम मतदाता सूची में आपका नाम जोड़ दिया जाएगा। वर्ष 2026 में पंचायत चुनाव होंगे तो आपके पास भी अपने वार्ड, क्षेत्र और जिला का सदस्य चुनने का अवसर होगा। आप भी अपने गांव की सरकार का चुनाव कर सकते है। समय रहते फार्म जमा न हुआ तो यह अवसर आपसे जाता रहेगा।
Trending Videos
सोमवार को निर्वाचन कार्यालय में मतदाता सूचियों का मिलान ब्लॉकवार किया गया। दोपहर बाद अनंतिम प्रकाशन के लिए मतदाता सूचियों को ब्लॉक के जिम्मेदारों को सौंपा गया। कोई मतदाता सूची गलत तरीके से कहीं दूसरे स्थान पर न पहुंच जाए, इसका विशेष ख्याल रखा गया। दूसरी तरफ मतदाता सूची के अनंतिम प्रकाशन के बाबत जानकारी भी दी गई। राज्य चुनाव आयोग की गाइड लाइन को बताया गया। ब्लॉक के अलावा अनंतिम मतदाता सूची तहसील पर भी रहेगी और बीएलओ के पास भी रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनपद में 40751 नये मतदाता गांव की सरकार बनाने में जुड़े हैं। पुरानी मतदाता सूची से 58,988 नाम काट दिए गए हैं। नई मतदाता सूची अब 7,34,474 मतदाता हैं। पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ ने मतदाता सूची से कोई गलत नाम तो नहीं काट दिया, या फिर कोई गलत नाम तो नहीं जोड़ दिया। यह पता लगाने के लिए मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन मंगलवार को किया जा रहा है। मतदाता सूची में किसी नाम पर अगर कोई दावा आपत्ति करता है तो उसका निस्तारण किया जाएगा।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसके शुक्ला ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी घनश्याम मीना, जिला उप निर्वाचन अधिकारी विजय शंकर तिवारी के निर्देशन में जनपद के सभी सात विकास खंड कार्यालय पर अनंतिम मतदाता सूची को प्रकाशित किया जाएगा। कुरारा, गोहांड, मुस्करा, मौदहा, राठ, सुमेरपुर, सरीला ब्लॉक में उस क्षेत्र की सूची होगी। वहीं दूसरी तरफ हमीरपुर, राठ, सरीला, मौदहा तहसील में भी अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। जनपद के 573 मतदाता केंद्रों पर बीएलओ के पास सूची रहेगी। एक कॉपी जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रकाशन को रखी गई है।
30 दिसंबर तक आपत्तियां, छह फरवरी को अंतिम प्रकाशन
30 दिसंबर तक दावे आपत्तियां ली जाएंगी और उनका निस्तारण किया जाएगा। जो नाम बढेंगे, संशोधन वाले नामों से लेकर काटे जाने वाले नामों का डेटा एकत्रित कर छह फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। अगर किसी को नाम में कोई गड़बड़ी लगती है तो संशोधन के लिए फार्म तीन भरकर बीएलओ को दे सकते हैं। कोई नाम आप कटवाना चाहते हैं तो फार्म चार पर आपत्ति दर्ज कराएं। यह फार्म दो सेट में जमा करना होगा और साथ ही प्रमाण भी देना होगा। नए मतदाता बनने के लिए फार्म दो को भर सकते हैं।
एक जनवरी को 18 साल उम्र पूरी करने वालों को मौका
आपकी उम्र एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूरी हो रही है तो मतदाता बनने का एक मौका आपके पास है। अपने बूथ के बीएलओ को मतदाता फार्म दो भरकर दे दीजिए, अंतिम मतदाता सूची में आपका नाम जोड़ दिया जाएगा। वर्ष 2026 में पंचायत चुनाव होंगे तो आपके पास भी अपने वार्ड, क्षेत्र और जिला का सदस्य चुनने का अवसर होगा। आप भी अपने गांव की सरकार का चुनाव कर सकते है। समय रहते फार्म जमा न हुआ तो यह अवसर आपसे जाता रहेगा।
