{"_id":"690b937a41b0b9d49b0ac1d7","slug":"property-registered-in-the-names-of-1188-women-in-two-months-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-132166-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: दो माह में 1,188 महिलाओं के नाम दर्ज की गई संपत्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: दो माह में 1,188 महिलाओं के नाम दर्ज की गई संपत्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। महिलाओं को 10 लाख तक की प्रॉपर्टी खरीद में दो प्रतिशत तो व एक करोड़ रुपये तक की संपत्ति खरीदने में एक फीसदी अतिरिक्त स्टांप शुल्क छूट का नियम है। इसकी इससे बीते दो माह में 1,188 महिलाएं संपत्ति की मालकिन बन गई हैं।
रजिस्ट्री कार्यालय में बीते एक साल का आंकड़ा देखें तो आठ हजार से अधिक महिलाओं ने घर, दुकान, खेती योग्य भूमि, आवासीय प्लॉट और मकान की रजिस्ट्री कराई हैं। इधर सितंबर व अक्तूबर माह में चारों तहसीलों सदर, मौदहा, सरीला व राठ में 1,188 महिलाएं अपने नाम रजिस्ट्री कराके मकान व प्लॉट की मालकिन बन गई हैं। इन्हें करीब 89.80 लाख की छूट दी गई है। बता दें कि दो माह में महिलाओं के नाम सर्वाधिक रजिस्ट्रियां सदर तहसील क्षेत्र में 461 के नाम हुईं।
Trending Videos
रजिस्ट्री कार्यालय में बीते एक साल का आंकड़ा देखें तो आठ हजार से अधिक महिलाओं ने घर, दुकान, खेती योग्य भूमि, आवासीय प्लॉट और मकान की रजिस्ट्री कराई हैं। इधर सितंबर व अक्तूबर माह में चारों तहसीलों सदर, मौदहा, सरीला व राठ में 1,188 महिलाएं अपने नाम रजिस्ट्री कराके मकान व प्लॉट की मालकिन बन गई हैं। इन्हें करीब 89.80 लाख की छूट दी गई है। बता दें कि दो माह में महिलाओं के नाम सर्वाधिक रजिस्ट्रियां सदर तहसील क्षेत्र में 461 के नाम हुईं।
विज्ञापन
विज्ञापन