भरुआ सुमेरपुर। टेढ़ा के पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में कॅरिअर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉ. सच्चिदानंद, महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. साक्षी ने बच्चों को मेडिकल फील्ड में कॅरिअर के विविध विकल्पों पर जानकारी दी। स्टडी सेंटर कोचिंग के संचालक अखिलेश कुमार शुक्ल ने बारहवीं के बाद निर्धन बच्चों की निशुल्क शिक्षा के लिए मिशन अभ्युदय और सरकारी छात्रवृत्ति की जानकारी दी।
विशिष्ट अतिथि राजकीय डिग्री कॉलेज सुमेरपुर की प्राचार्या डॉ. विद्या वर्मा, प्रवक्ता डॉ. शक्ति गुप्ता, डॉ.नरेंद्र चौधरी ने बच्चों को उच्च शिक्षा और शोध में कॅरिअर के विकल्प पर प्रोत्साहित किया। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी के एचआर धर्मवीर कश्यप ने विभिन्न ट्रेड और पाठ्यक्रमों के द्वारा निजी कंपनियों में विभिन्न पदों पर नियुक्तियों के बारे में बताया। सेना के कैप्टन पंकज ने डिफेंस क्षेत्र में कॅरिअर बनाने की जानकारी दी। चीफ एक्जीक्यूटिव फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड अरविंद सिंह, शेखर यादव, एसबीआई के शाखा प्रबंधक आशीष कुमार ने बच्चों को एजुकेशन लोन के बारे में जागरूक किया।
इस दौरान छात्रा अनामिका, गुड़िया, रूबी, रागिनी और छात्र संकल्प, ऋषि योगेंद्र आदि ने बेझिझक होकर प्रश्न पूछे, विशेषज्ञों ने उनका जवाब दिया। पंख पोर्टल के प्रभारी आलोक पाठक ने माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम की गतिविधियों जैसे तमन्ना टेस्ट, कैरियर काउंसलिंग की जानकारी दी। प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह ने सभी आभार व्यक्त किया।