{"_id":"6946e80f84d94f9ab401df89","slug":"the-city-was-covered-in-a-blanket-of-fog-and-the-cold-winds-intensified-the-chill-hamirpur-news-c-223-1-ham1013-133884-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: कोहरे की चादर से ढका शहर, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: कोहरे की चादर से ढका शहर, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन
फोटो20 एचएएमपी 16- घने कोहरे व ठंड में छत की मगरी पर बैठे कबूतर। संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर। कोहरे की चादर से शनिवार को पूरा शहर ढक गया। सर्द हवाओं और कड़ाके की ठंड ने आम आदमी को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। पशु पक्षी भी बेहाल रहे। सुबह दृश्यता 10 मीटर से भी कम रही, इससे हाईवे पर वाहन रेंगते रहे। हेडलाइट के साथ पार्किंग लाइट जलाकर वाहन चलते रहे। दिन में दोपहर के बाद मामूली धूप जरूर निकली लेकिन सर्दी से कोई राहत नहीं मिली।
तापमान दो डिग्री लुढ़क गया। शुक्रवार की रात के वक्त न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक तापमान दिन में न्यूनतम आठ और अधिकतम 19 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह के वक्त जब लोग जागे और घरों से बाहर निकले तो उनका सामना घने कोहरे से हुआ। जरूरी काम से ही लोग घरों से निकले। सुबह से लेकर दोपहर तक सूर्य के दर्शन नहीं हुए। दोपहर बाद छाए बादलों की ओट से सूर्य भगवान निकले जरूर लेकिन वह भी ठंड के सामने अपनी गर्माहट नहीं बिखेर सके।
नहीं हुई छुट्टी, कांपते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे
सर्द मौसम को देखते हुए भी जिला प्रशासन ने शीतकालीन अवकाश घोषित नहीं किया। यही वजह रही कि अध्यापक से लेकर बच्चे सभी ठिठुरते कांपते स्कूल पहुंचे। स्कूलों में भी शिक्षकों ने अलाव लगवाए। बच्चों ने भी सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते रहे। रसोइयों ने भी ठिठुरते बच्चों को अलाव जलाकर राहत दी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
खजुराहो-कानपुर मेमू, 1:45 और लोकमान्य तिलक 10 घंटे लेट
भरुआ सुमेरपुर। कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन में पड़ा है। शनिवार को सुमेरपुर आने वाली ट्रेनें विलंब से पहुंची। यात्रियों को ठंड में ठिठुरना पड़ा। 64645 खजुराहो से कानपुर सेंट्रल को जाने वाली ट्रेन 01:44 मिनट देरी से आई। कानपुर सेंट्रल इंटरसिटी एक्सप्रेस भी निर्धारित समय से एक घंटा देरी से चल रही है। सुबह कानपुर से मानिकपुर जाने वाली मेमो भी करीब एक घंटे विलंब से आई। लोकमान्य तिलक 10 घंटे लेट रही, इस वजह से यात्री परेशान रहे। स्टेशन मास्टर अमानुद्दीन ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे स्टेशन में यात्रियों को ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाए गए हैं।
Trending Videos
तापमान दो डिग्री लुढ़क गया। शुक्रवार की रात के वक्त न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक तापमान दिन में न्यूनतम आठ और अधिकतम 19 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह के वक्त जब लोग जागे और घरों से बाहर निकले तो उनका सामना घने कोहरे से हुआ। जरूरी काम से ही लोग घरों से निकले। सुबह से लेकर दोपहर तक सूर्य के दर्शन नहीं हुए। दोपहर बाद छाए बादलों की ओट से सूर्य भगवान निकले जरूर लेकिन वह भी ठंड के सामने अपनी गर्माहट नहीं बिखेर सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
नहीं हुई छुट्टी, कांपते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे
सर्द मौसम को देखते हुए भी जिला प्रशासन ने शीतकालीन अवकाश घोषित नहीं किया। यही वजह रही कि अध्यापक से लेकर बच्चे सभी ठिठुरते कांपते स्कूल पहुंचे। स्कूलों में भी शिक्षकों ने अलाव लगवाए। बच्चों ने भी सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते रहे। रसोइयों ने भी ठिठुरते बच्चों को अलाव जलाकर राहत दी।
खजुराहो-कानपुर मेमू, 1:45 और लोकमान्य तिलक 10 घंटे लेट
भरुआ सुमेरपुर। कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन में पड़ा है। शनिवार को सुमेरपुर आने वाली ट्रेनें विलंब से पहुंची। यात्रियों को ठंड में ठिठुरना पड़ा। 64645 खजुराहो से कानपुर सेंट्रल को जाने वाली ट्रेन 01:44 मिनट देरी से आई। कानपुर सेंट्रल इंटरसिटी एक्सप्रेस भी निर्धारित समय से एक घंटा देरी से चल रही है। सुबह कानपुर से मानिकपुर जाने वाली मेमो भी करीब एक घंटे विलंब से आई। लोकमान्य तिलक 10 घंटे लेट रही, इस वजह से यात्री परेशान रहे। स्टेशन मास्टर अमानुद्दीन ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे स्टेशन में यात्रियों को ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाए गए हैं।

फोटो20 एचएएमपी 16- घने कोहरे व ठंड में छत की मगरी पर बैठे कबूतर। संवाद

फोटो20 एचएएमपी 16- घने कोहरे व ठंड में छत की मगरी पर बैठे कबूतर। संवाद

फोटो20 एचएएमपी 16- घने कोहरे व ठंड में छत की मगरी पर बैठे कबूतर। संवाद

फोटो20 एचएएमपी 16- घने कोहरे व ठंड में छत की मगरी पर बैठे कबूतर। संवाद
