{"_id":"6946e77c57fdd6b5f60848f1","slug":"the-doctor-accused-of-luring-people-with-the-promise-of-doubling-their-money-in-36-days-is-in-police-custody-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-133889-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: 36 दिन में रुपये दोगुना का लालच देने का आरोपी डॉक्टर पुलिस हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: 36 दिन में रुपये दोगुना का लालच देने का आरोपी डॉक्टर पुलिस हिरासत में
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे में ब्लॉक के समीप कार्यालय खोलकर महज 36 दिन में रुपये दोगुना करने का लालच देने वाले कथित डॉक्टर को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। देर शाम तक पुलिस आरोपी से पूछताछ करती रही।
शुक्रवार को क्षेत्र के कुछ युवकों ने एक कथित डॉक्टर के कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया और जमा किए गए रुपये वापस मांगे। हंगामे की सूचना पर देर रात पुलिस ने आरोपी के कार्यालय पहुंची। पुलिस के आने की भनक पाकर आरोपी ने खुद को एक कमरे में बंद कराकर बाहर से ताला डलवा दिया। पुलिस ने सख्ती बरतते हुए कमरे का ताला खुलवाकर आरोपी कथित डॉक्टर और उसके सहयोगी को हिरासत में लिया है। शनिवार को पुलिस ने पैसा देने वाले क्षेत्रीय लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ की है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि कथित डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने के बाद डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Trending Videos
शुक्रवार को क्षेत्र के कुछ युवकों ने एक कथित डॉक्टर के कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया और जमा किए गए रुपये वापस मांगे। हंगामे की सूचना पर देर रात पुलिस ने आरोपी के कार्यालय पहुंची। पुलिस के आने की भनक पाकर आरोपी ने खुद को एक कमरे में बंद कराकर बाहर से ताला डलवा दिया। पुलिस ने सख्ती बरतते हुए कमरे का ताला खुलवाकर आरोपी कथित डॉक्टर और उसके सहयोगी को हिरासत में लिया है। शनिवार को पुलिस ने पैसा देने वाले क्षेत्रीय लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ की है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि कथित डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने के बाद डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
