{"_id":"693dbc92fbcaa6a7f90423b2","slug":"the-former-councilors-name-is-not-even-on-the-voter-list-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-133637-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: पूर्व सभासद का मतदाता सूची में नाम ही नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: पूर्व सभासद का मतदाता सूची में नाम ही नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sun, 14 Dec 2025 12:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राठ (हमीरपुर)। एसआईआर में नगर पालिका के पूर्व सभासद व उनके परिवार का नाम मतदाता सूची में नहीं मिला। वहीं एक महिला का नाम मतदाता सूची में 16 बार दर्ज पाया गया।
नगर के चौवट्टा मोहल्ला निवासी सुनील अग्रवाल ने बताया कि वह वर्ष 2000 से 2005 तक नगर पालिका से सभासद रहे हैं। परिवार सहित सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। एसआईआर में उन्हें गणना प्रपत्र मिला। 2003 की सूची में नाम न होने के कारण गणना प्रपत्र बिना भरे जमा करना पड़ा है। वहीं मुगलपुरा मोहल्ला भाग संख्या 200 की 2003 की मतदाता सूची में मकान नंबर 282 क से बाबूराम का दो बार नाम है। जबकि उनकी पत्नी राजकुमारी का मतदाता सूची में 16 बार नाम दर्ज हैं।
Trending Videos
नगर के चौवट्टा मोहल्ला निवासी सुनील अग्रवाल ने बताया कि वह वर्ष 2000 से 2005 तक नगर पालिका से सभासद रहे हैं। परिवार सहित सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। एसआईआर में उन्हें गणना प्रपत्र मिला। 2003 की सूची में नाम न होने के कारण गणना प्रपत्र बिना भरे जमा करना पड़ा है। वहीं मुगलपुरा मोहल्ला भाग संख्या 200 की 2003 की मतदाता सूची में मकान नंबर 282 क से बाबूराम का दो बार नाम है। जबकि उनकी पत्नी राजकुमारी का मतदाता सूची में 16 बार नाम दर्ज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
