{"_id":"695559fba7f78d8ec4039043","slug":"accident-in-fog-ladies-injured-hapur-news-c-135-1-hpr1001-134961-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: कोहरे में खड़े ट्रक से भिड़ी कार, महिला घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: कोहरे में खड़े ट्रक से भिड़ी कार, महिला घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Wed, 31 Dec 2025 10:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती अस्पताल के पास देर रात कोहरे में खड़े ट्रक से कार भिड़ गई। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार, दिल्ली के करावल नगर निवासी आशीष कुमार अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर बरेली से पिलखुवा आ रहे थे। मंगलवार की रात सरस्वती अस्पताल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी कार भिड़ गई। कोहरे के कारण चालक को ट्रक दिखाई नहीं दिया और कार का संतुलन बिगड़ गया। टक्कर में आशीष की बहन पिलखुवा के दिनेशनगर निवासी रेनू रानी को गंभीर चोटें आईं। परिजन तत्काल उन्हें अस्पताल ले गए। जहां उनका उपचार चल रहा है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिली है। तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच कराई जा रही है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, दिल्ली के करावल नगर निवासी आशीष कुमार अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर बरेली से पिलखुवा आ रहे थे। मंगलवार की रात सरस्वती अस्पताल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी कार भिड़ गई। कोहरे के कारण चालक को ट्रक दिखाई नहीं दिया और कार का संतुलन बिगड़ गया। टक्कर में आशीष की बहन पिलखुवा के दिनेशनगर निवासी रेनू रानी को गंभीर चोटें आईं। परिजन तत्काल उन्हें अस्पताल ले गए। जहां उनका उपचार चल रहा है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिली है। तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच कराई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
