{"_id":"695559d50921a4958c0b1d65","slug":"fraud-of-six-lakh-rupees-hapur-news-c-135-1-hpr1001-134934-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: मुनाफे का झांसा देकर छह लाख रुपये की ठगी करने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: मुनाफे का झांसा देकर छह लाख रुपये की ठगी करने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Wed, 31 Dec 2025 10:43 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित संजय विहार आवास विकास कॉलोनी निवासी चिराग खेड़ा से साइबर ठगों ने ऑनलाइन टास्क पूरा कर मुनाफे का झांसा देकर उनसे छह लाख रुपये की ठगी कर ली। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने उनकी तहरीर पर साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
चिराग खेड़ा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिन पहले साइबर ठगों ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब के लिए उन्हें ऑफर दिया था। इसके बाद आरोपियों ने टेलीग्राम पर जुड़ने के लिए उन्हें आवेदन भी भेजा। इसमें आरोपियों ने टाइम्स इंटरनेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नाम बताकर टास्क पूरा कर अच्छे मुनाफे का उन्हें झांसा दिया। आरोपियों ने उन्हें 2,000 के 2,800 रुपये व 5,000 के 7,000 रुपये देने का भी लालच दिया।
आरोपियों की बातों पर विश्वास कर उन्होंने विभिन्न तिथियों में बताए गए खाते में करीब छह लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोपियों ने उनके द्वारा किए गए निवेश पर कोई मुनाफा नहीं दिया। आरोपी उनके छह लाख रुपये वापस करने की एवज में उनसे दो लाख रुपये की ओर मांग कर रहे हैं। जिसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि व्यक्ति की तहरीर पर साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
चिराग खेड़ा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिन पहले साइबर ठगों ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब के लिए उन्हें ऑफर दिया था। इसके बाद आरोपियों ने टेलीग्राम पर जुड़ने के लिए उन्हें आवेदन भी भेजा। इसमें आरोपियों ने टाइम्स इंटरनेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नाम बताकर टास्क पूरा कर अच्छे मुनाफे का उन्हें झांसा दिया। आरोपियों ने उन्हें 2,000 के 2,800 रुपये व 5,000 के 7,000 रुपये देने का भी लालच दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों की बातों पर विश्वास कर उन्होंने विभिन्न तिथियों में बताए गए खाते में करीब छह लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोपियों ने उनके द्वारा किए गए निवेश पर कोई मुनाफा नहीं दिया। आरोपी उनके छह लाख रुपये वापस करने की एवज में उनसे दो लाख रुपये की ओर मांग कर रहे हैं। जिसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि व्यक्ति की तहरीर पर साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
