{"_id":"695559b0c1997d00a109c524","slug":"police-arrest-accused-hapur-news-c-135-1-hpr1001-134962-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: 85 लाख की लूट में आठवां आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: 85 लाख की लूट में आठवां आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Wed, 31 Dec 2025 10:43 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिलखुवा। कोतवाली पुलिस ने हाईवे पर दादरी के घी व खल व्यापारी गोपाल के मुनीम अजयपाल से 85 लाख रुपये की लूट में शामिल आठवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से लूटी रकम में से एक लाख रुपये और मोबाइल फोन बरामद किया है।
दो सप्ताह पहले कोतवाली क्षेत्र के हाईवे 9 पर सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास घी व खल व्यापारी के मुनीम से 85 लाख रुपये की लूट की थी। इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने मामले में लगातार कार्रवाई करते हुए पहले ही सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सीओ अनिता चौहान ने बताया कि पुलिस ने मोनाड कट के पास से एक संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ में उसने लूट की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। आरोपी की पहचान जनपद अमरोहा के थाना नौगावा सादात, सुल्तानपुर निवासी सुहैल के रूप में हुई है। उसके पास से लूट की रकम में से एक लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। लूट में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। शेष लूटी रकम की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
Trending Videos
दो सप्ताह पहले कोतवाली क्षेत्र के हाईवे 9 पर सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास घी व खल व्यापारी के मुनीम से 85 लाख रुपये की लूट की थी। इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने मामले में लगातार कार्रवाई करते हुए पहले ही सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सीओ अनिता चौहान ने बताया कि पुलिस ने मोनाड कट के पास से एक संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ में उसने लूट की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। आरोपी की पहचान जनपद अमरोहा के थाना नौगावा सादात, सुल्तानपुर निवासी सुहैल के रूप में हुई है। उसके पास से लूट की रकम में से एक लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। लूट में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। शेष लूटी रकम की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
