{"_id":"697111c5f1512ec029069e79","slug":"ai-camera-in-up-board-exam-hapur-news-c-135-1-hpr1003-136001-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की एआई कैमरों से होगी निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की एआई कैमरों से होगी निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Wed, 21 Jan 2026 11:19 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। इसके लिए जिले में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के दौरान इस बार एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से लैस सीसीटीवी कैमरों के जरिए परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। मुख्य गेट से लेकर परीक्षा कक्ष तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
जिले के 40 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार 10वीं में 8294 छात्र, 7398 छात्राएं पंजीकृत हैं। व्यक्तिगत में 87 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जबकि 12वीं में 6438 छात्र और 6243 छात्राएं शामिल हैं। 12वीं में व्यक्तिगत 733 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। बोर्ड इस बार तकनीकी संसाधनों के माध्यम से निगरानी व्यवस्था को और मजबूत कर रहा है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मुख्य गेट से लेकर परीक्षा कक्ष तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही डबल लॉक में रखे गए प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए भी एआई कैमरों की व्यवस्था की जा रही है।
डीआईओएस कार्यालय की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों को कैमरे लगवाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा शुरू होने से पहले सभी केंद्र आईडी और पासवर्ड के माध्यम से जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से ऑनलाइन जोड़े जाएंगे। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में एलईडी स्क्रीन लगाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। यहां शिफ्टवार निगरानी के लिए शिक्षकों की टीम तैनात रहेगी, जो डिजिटल वॉकी-टॉकी के माध्यम से लगातार परीक्षा केंद्रों के संपर्क में रहेगी।
डीआईओएस डॉ. श्वेता पूठिया का कहना है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके लिए डीआईओएस कार्यालय पर बड़ी स्क्रीन से निगरानी की जाएगी। स्कूल प्रधानाचार्य से सील बंद लिफाफों में आईडी और पासवर्ड कार्यालयों को भेज दें और इंटरनेट की व्यवस्था दुरुस्त करे लें। परीक्षा शुरू होने के दो दिन पहले सभी केंद्र कंट्रोल रूम से जोड़ दिए जाएंगे।
Trending Videos
जिले के 40 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार 10वीं में 8294 छात्र, 7398 छात्राएं पंजीकृत हैं। व्यक्तिगत में 87 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जबकि 12वीं में 6438 छात्र और 6243 छात्राएं शामिल हैं। 12वीं में व्यक्तिगत 733 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। बोर्ड इस बार तकनीकी संसाधनों के माध्यम से निगरानी व्यवस्था को और मजबूत कर रहा है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मुख्य गेट से लेकर परीक्षा कक्ष तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही डबल लॉक में रखे गए प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए भी एआई कैमरों की व्यवस्था की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीआईओएस कार्यालय की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों को कैमरे लगवाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा शुरू होने से पहले सभी केंद्र आईडी और पासवर्ड के माध्यम से जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से ऑनलाइन जोड़े जाएंगे। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में एलईडी स्क्रीन लगाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। यहां शिफ्टवार निगरानी के लिए शिक्षकों की टीम तैनात रहेगी, जो डिजिटल वॉकी-टॉकी के माध्यम से लगातार परीक्षा केंद्रों के संपर्क में रहेगी।
डीआईओएस डॉ. श्वेता पूठिया का कहना है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके लिए डीआईओएस कार्यालय पर बड़ी स्क्रीन से निगरानी की जाएगी। स्कूल प्रधानाचार्य से सील बंद लिफाफों में आईडी और पासवर्ड कार्यालयों को भेज दें और इंटरनेट की व्यवस्था दुरुस्त करे लें। परीक्षा शुरू होने के दो दिन पहले सभी केंद्र कंट्रोल रूम से जोड़ दिए जाएंगे।
