{"_id":"697111fd45ca315edb0d8fc6","slug":"alligation-of-teen-talaak-hapur-news-c-135-1-hpr1001-135998-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: दूसरा निकाह कर तीन तलाक देने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: दूसरा निकाह कर तीन तलाक देने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Wed, 21 Jan 2026 11:20 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सराय गद्दापाड़ा निवासी अरशी अकरम ने पति पर दूसरा निकाह कर तलाक देने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अरशी अकरम ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि चार दिसंबर 2009 को उनका निकाह आसिफ अकरम निवासी न्यू कुच्छ विहार जिहाटा फाकेटर पश्चिम बंगाल के साथ हुआ था। निकाह में दिए गए दान दहेज से पति आसिफ अकरम, सास लिलीमा बेगम, जेट वसीम अकरम व देवर इशाक अकरम खुश नहीं थे।
आरोप है कि निकाह के कुछ दिनों बाद से ही दहेज में पांच लाख रुपये नकद व बाइक की अतिरिक्त मांग कर उनका उत्पीड़न करने लगे। निकाह के बाद उन्होंने तीन पुत्रियों को जन्म दिया। उनका पति बेंगलुरु में रहकर सिलाई का काम करता था। पति कई-कई माह तक उन्हें कोई रुपया नहीं भेजता था। मायके वाले ही उनका व उनके पुत्रियों को खर्चा कर रहे थे। 31 मई 2025 को वह अपनी बहन के निकाह में शामिल होने पति व पुत्रियों के साथ अपने मायके आई थीं। निकाह के दिन ही पति ने उनसे व उनके मायके वालों से किसी काम के लिए 90 हजार रुपये की मांग की। रुपये न देने पर पति गाली गलौज कर यहां से जाने का प्रयास करने लगा।
मायके वालों ने पति को रुकने की बात कही लेकिन पति नहीं रुका और बैग लेकर उन्हें व उनकी तीन पुत्रियों को यहां छोड़कर चला गया। 29 सितंबर 2025 की रात करीब दस बजकर 40 मिनट पर फोन कर दूसरा निकाह करने की उनसे बात कही। इतना ही नहीं पति ने फोन पर ही उन्हें तीन तलाक दे दिया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-- -- -
Trending Videos
अरशी अकरम ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि चार दिसंबर 2009 को उनका निकाह आसिफ अकरम निवासी न्यू कुच्छ विहार जिहाटा फाकेटर पश्चिम बंगाल के साथ हुआ था। निकाह में दिए गए दान दहेज से पति आसिफ अकरम, सास लिलीमा बेगम, जेट वसीम अकरम व देवर इशाक अकरम खुश नहीं थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि निकाह के कुछ दिनों बाद से ही दहेज में पांच लाख रुपये नकद व बाइक की अतिरिक्त मांग कर उनका उत्पीड़न करने लगे। निकाह के बाद उन्होंने तीन पुत्रियों को जन्म दिया। उनका पति बेंगलुरु में रहकर सिलाई का काम करता था। पति कई-कई माह तक उन्हें कोई रुपया नहीं भेजता था। मायके वाले ही उनका व उनके पुत्रियों को खर्चा कर रहे थे। 31 मई 2025 को वह अपनी बहन के निकाह में शामिल होने पति व पुत्रियों के साथ अपने मायके आई थीं। निकाह के दिन ही पति ने उनसे व उनके मायके वालों से किसी काम के लिए 90 हजार रुपये की मांग की। रुपये न देने पर पति गाली गलौज कर यहां से जाने का प्रयास करने लगा।
मायके वालों ने पति को रुकने की बात कही लेकिन पति नहीं रुका और बैग लेकर उन्हें व उनकी तीन पुत्रियों को यहां छोड़कर चला गया। 29 सितंबर 2025 की रात करीब दस बजकर 40 मिनट पर फोन कर दूसरा निकाह करने की उनसे बात कही। इतना ही नहीं पति ने फोन पर ही उन्हें तीन तलाक दे दिया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
