{"_id":"695fdf8c2dd53276a3057fe6","slug":"btech-student-died-in-gym-hapur-news-c-135-1-hpr1001-135299-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: जिम में कसरत के दौरान छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: जिम में कसरत के दौरान छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Thu, 08 Jan 2026 10:17 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित आवास विकास संजय विहार निवासी आदित्य सागर (21) की मंगलवार देर शाम पंजाब के रोपण में आईआईटी परिसर स्थित जिम में कसरत करने के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार कसरत के दौरान आदित्य के कान से खून निकला था। उन्हें ब्रेज हेमरेज की आशंका जताई जा रही है। आदित्य आईआईटी में बीटेक सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र थे। बुधवार की दोपहर बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
मोहल्ला निवासी विनीत सागर ने बताया कि वह मूलरूप से जिला बुलंदशहर थाना स्याना क्षेत्र के गांव ढलना के रहने वाले हैं। वह वर्तमान में डीसीपी आरपीएफ पटना में तैनात हैं और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सुरक्षा में भी तैनात रह चुके हैं। उनकी पत्नी मधु सागर गृहणी हैं। उनका छोटा पुत्र अर्नव सागर रायपुर से कानून की पढ़ाई कर रहा है और बड़ा पुत्र आदित्य सागर पंजाब के रोपण स्थित आईआईटी से बीटेक सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष का छात्र था। मंगलवार देर शाम आदित्य आईआईटी प्रांगण में जिम कर रहे थे, तभी अचानक उनके कान से खून आया। कोई कुछ समझ पाता, वे जमीन पर गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
परिवार के साथ सिक्कम घूमने गया थे आदित्य--
पिता विनीत सागर ने बताया कि 30 नवंबर को आदित्य छुट्टी मनाने के लिए हापुड़ आए थे। इसके बाद 22 दिसंबर को उनकी पत्नी मधु सागर, पुत्र आदित्य व अर्नव उनके पास पटना पहुंचे। यहां आदित्य ने सिक्किम घूमने की बात कही। 24 दिसंबर को वह परिवार के साथ सिक्किम घूमने के लिए निकल गए। यहां आदित्य ने परिवार के साथ खूब मौज मस्ती की थी।
आईटी कंपनी खोलने की बात करते थे आदित्य
पिता विनीत सागर ने बताया कि उनके पुत्र आदित्य ने शुरुआती पढ़ाई मेरठ रोड स्थित डीपीएस से पूरी की। कक्षा एक से बारहवीं तक उनके पुत्र कक्षा में प्रथम आए थे। आदित्य अक्सर उनसे आईटी कंपनी खोलने की बात करते थे। पुत्र की मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं।
Trending Videos
मोहल्ला निवासी विनीत सागर ने बताया कि वह मूलरूप से जिला बुलंदशहर थाना स्याना क्षेत्र के गांव ढलना के रहने वाले हैं। वह वर्तमान में डीसीपी आरपीएफ पटना में तैनात हैं और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सुरक्षा में भी तैनात रह चुके हैं। उनकी पत्नी मधु सागर गृहणी हैं। उनका छोटा पुत्र अर्नव सागर रायपुर से कानून की पढ़ाई कर रहा है और बड़ा पुत्र आदित्य सागर पंजाब के रोपण स्थित आईआईटी से बीटेक सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष का छात्र था। मंगलवार देर शाम आदित्य आईआईटी प्रांगण में जिम कर रहे थे, तभी अचानक उनके कान से खून आया। कोई कुछ समझ पाता, वे जमीन पर गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार के साथ सिक्कम घूमने गया थे आदित्य
पिता विनीत सागर ने बताया कि 30 नवंबर को आदित्य छुट्टी मनाने के लिए हापुड़ आए थे। इसके बाद 22 दिसंबर को उनकी पत्नी मधु सागर, पुत्र आदित्य व अर्नव उनके पास पटना पहुंचे। यहां आदित्य ने सिक्किम घूमने की बात कही। 24 दिसंबर को वह परिवार के साथ सिक्किम घूमने के लिए निकल गए। यहां आदित्य ने परिवार के साथ खूब मौज मस्ती की थी।
आईटी कंपनी खोलने की बात करते थे आदित्य
पिता विनीत सागर ने बताया कि उनके पुत्र आदित्य ने शुरुआती पढ़ाई मेरठ रोड स्थित डीपीएस से पूरी की। कक्षा एक से बारहवीं तक उनके पुत्र कक्षा में प्रथम आए थे। आदित्य अक्सर उनसे आईटी कंपनी खोलने की बात करते थे। पुत्र की मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं।