{"_id":"69627e2508a8bb0dc8000dad","slug":"fraud-of-205-lakh-rupees-hapur-news-c-306-1-gha1001-119610-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2.05 लाख हड़पने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2.05 लाख हड़पने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Sat, 10 Jan 2026 09:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिंभावली। गांव फरीदपुर सिंभावली निवासी शेर खान ने तीन लोगों पर उनके भाई की नौकरी सऊदी अरब में लगवाने के नाम पर 2.05 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
शेर खान ने बताया कि वह काफी समय से अपने भाई फिरोज की नौकरी के लिए प्रयास कर रहे थे। इस दौरान उनकी मुलाकात बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव बड़का नंगला निवासी तीन युवकों से हुई। उन्होंने बताया कि उनका जनपद मेरठ के किठौर में कार्यालय हैं। उन्होंने क्षेत्र के काफी युवाओं को विदेशों में अच्छे वेतन पर नौकरी दिलाई है। भाई की नौकरी के लालच में वह आरोपियों के झांसे में आ गया। युवकों ने सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे दो लाख पांच हजार रुपये ले लिए, लेकिन चार माह से अधिक समय बीत चुका है। अभी तक आरोपियों ने उनके भाई की नौकरी के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने आरोपियों से इस बारे में पूछताछ की, तो उन्होंने कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया। वहीं, रुपये वापस मांगने पर अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है। सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
शेर खान ने बताया कि वह काफी समय से अपने भाई फिरोज की नौकरी के लिए प्रयास कर रहे थे। इस दौरान उनकी मुलाकात बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव बड़का नंगला निवासी तीन युवकों से हुई। उन्होंने बताया कि उनका जनपद मेरठ के किठौर में कार्यालय हैं। उन्होंने क्षेत्र के काफी युवाओं को विदेशों में अच्छे वेतन पर नौकरी दिलाई है। भाई की नौकरी के लालच में वह आरोपियों के झांसे में आ गया। युवकों ने सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे दो लाख पांच हजार रुपये ले लिए, लेकिन चार माह से अधिक समय बीत चुका है। अभी तक आरोपियों ने उनके भाई की नौकरी के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने आरोपियों से इस बारे में पूछताछ की, तो उन्होंने कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया। वहीं, रुपये वापस मांगने पर अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है। सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन