{"_id":"69627e6521dcffc78c025191","slug":"theft-of-180-lakh-rupees-hapur-news-c-135-1-hpr1001-135409-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: अस्पताल में खड़ी बाइक के बैग से 1.80 लाख रुपये चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: अस्पताल में खड़ी बाइक के बैग से 1.80 लाख रुपये चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Sat, 10 Jan 2026 09:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के गढ़ चुंगी स्थित देवनंदनी अस्पताल की पार्किंग में खड़ी बाइक के बैग से चोर 1.80 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गया। चोरी की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अस्पताल कर्मचारी ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है।
गांव हबिसपुर बिगास निवासी निजामुद्दीन ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह गढ़ चुंगी स्थित देवनंदनी अस्पताल में नौकरी करता है। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे उसने अपने प्लॉट का सौदा किया था। प्लॉट बेचने की एवज में उसे 1.80 लाख रुपये और चेक बयाने के रूप में मिले थे। चेक उसने अपने पास ही रख लिया था, जबकि 1.80 लाख रुपये बाइक के बैग में रख लिए थे। इसके बाद बाइक अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कर ड्यूटी पर चला गया।
ड्यूटी खत्म होने के बाद वह पार्किंग में पहुंचा तो 1.80 लाख रुपये बाइक के बैग में नहीं थे इसके बाद उसने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। फुटेज में एक युवक बैग से रुपये चोरी कर भागता हुआ दिखाई दे रहा था। उसने डायल 112 पर कॉल पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इसके बाद वह रात में ही थाने पहुंचा और पुलिस से शिकायत की। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में सत्यता पाए जाने पर चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
गांव हबिसपुर बिगास निवासी निजामुद्दीन ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह गढ़ चुंगी स्थित देवनंदनी अस्पताल में नौकरी करता है। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे उसने अपने प्लॉट का सौदा किया था। प्लॉट बेचने की एवज में उसे 1.80 लाख रुपये और चेक बयाने के रूप में मिले थे। चेक उसने अपने पास ही रख लिया था, जबकि 1.80 लाख रुपये बाइक के बैग में रख लिए थे। इसके बाद बाइक अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कर ड्यूटी पर चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ड्यूटी खत्म होने के बाद वह पार्किंग में पहुंचा तो 1.80 लाख रुपये बाइक के बैग में नहीं थे इसके बाद उसने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। फुटेज में एक युवक बैग से रुपये चोरी कर भागता हुआ दिखाई दे रहा था। उसने डायल 112 पर कॉल पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इसके बाद वह रात में ही थाने पहुंचा और पुलिस से शिकायत की। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में सत्यता पाए जाने पर चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।