हाईवे के गड्ढे ने ली युवक की जान, साथी घायल
गढ़मुक्तेश्वर। मेरठ रोड पर गहरे गड्ढे राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। बाइक सवार एक युवक की गड्ढे में गिरकर मौत हो गई, वहीं उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। तीन दिन पहले एक महिला की बाइक फिसलने से मौत हो चुकी है।
जनपद मेरठ के सराय कला निवासी मनीष (26) अपने साथी अर्जुन के साथ रविवार को किसी कार्य से गढ़ क्षेत्र में आया था। वहां से वापस लौटने के दौरान जैसे ही वह गढ़ क्षेत्र के गांव पौपाई के पास पहुंचे तो गहरे गड्ढे के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे बाइक चला रहे मनीष और अर्जुन सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मनीष की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुला लिया। जिसके बाद पुलिस आनन फानन में घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। वहीं अर्जुन की गंभीर हालत देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
एसडीएम गढ़ : मेरठ रोड की मरम्मत को लेकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट बनाकर भेज दी गई है, जल्द ही गड्ढों का मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा, जिससे राहगीरों को सहूलियत मिल सकेगी।