{"_id":"6182d49ccc6b8132f26ffee0","slug":"hapur-news-garh-news-gbd2288394137","type":"story","status":"publish","title_hn":"कार्तिक अमावस्या आज, श्रद्धालुओं का लगा तांता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कार्तिक अमावस्या आज, श्रद्धालुओं का लगा तांता
विज्ञापन
ब्रजघाट में कार्तिक अमावस्या को लेकर गंगा में लगी बैरिकेडिंग।
- फोटो : GARH
विज्ञापन
कार्तिक अमावस्या आज, श्रद्धालुओं का लगा तांता
गढ़मुक्तेश्वर। कार्तिक अमावस्या पर डुबकी लगाने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से भक्त ब्रजघाट पहुंच रहे हैं। वहीं कार्तिक पूर्णिमा पर (आज) एक लाख से अधिक भक्त मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे और गंगा तट पर पूजा-अर्चना कर दान-पुण्य करेंगे। कार्तिक अमावस्या पर पवित्र नदियों में स्नान कर दान-पुण्य का विशेष महत्व है।
कार्तिक अमावस्या पर विभिन्न प्रदेशों और आसपास के जनपदों के भक्त बृहस्पतिवार को (आज) गंगा स्नान कर पुण्यार्जित करेंगे। बाहरी क्षेत्रों से गंगा भक्तों का आगमन शुरू होने से गंगानगरी में चहल पहल बढ़ गई है।
- कैसी रहेगी पुलिस व्यवस्था
सीओ पवन कुमार ने बताया कि बदरखा मोड़, स्याना चौराहा, अल्लाबख्शपुर टोल प्लाजा, ब्रजघाट चेक पोस्ट और गंगा पुल पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसमें यातायातकर्मी भी शामिल हैं, जो हाईवे पर यातायात सुचारु रखेंगे। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गंगा घाट और बाजारों में भी पुलिस तैनात रहेगी।
- पापों से मुक्ति और मनोवांछित फल मिलता है
भद्रकाली मंदिर के पुजारी रमाशंकर तिवारी और पंचायती मंदिर के पुजारी पंडित सुरेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि कार्तिक अमावस्या पर पितृ दोष शांति के लिए विशेष रूप से प्रयोग किया जाता है। कार्तिक अमावस्या पर गंगा स्नान, दोष शांति और तर्पण करना कल्याणकारी होता है।
- जाम की स्थिति बनने पर इन रास्तों से निकलें
दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ की तरफ जाने वाले भक्त ब्रजघाट से पलवाड़ा रोड वाया डेहरा कुटी से वैठ होकर हाईवे पर पहुंच सकेंगे।
मेरठ, बागपत, बड़ौत, किठौर क्षेत्र के भक्त गांव अल्लाबख्शपुर के सामने से महमाई रोड होकर गढ़ कस्बे से निकलकर मेरठ रोड पर पहुंच सकेंगे।
बुलंदशहर, स्याना, औरंगाबाद के भक्त ब्रजघाट वाया पलवाड़ा रोड होकर लौट सकेंगे। संवाद
Trending Videos
गढ़मुक्तेश्वर। कार्तिक अमावस्या पर डुबकी लगाने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से भक्त ब्रजघाट पहुंच रहे हैं। वहीं कार्तिक पूर्णिमा पर (आज) एक लाख से अधिक भक्त मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे और गंगा तट पर पूजा-अर्चना कर दान-पुण्य करेंगे। कार्तिक अमावस्या पर पवित्र नदियों में स्नान कर दान-पुण्य का विशेष महत्व है।
कार्तिक अमावस्या पर विभिन्न प्रदेशों और आसपास के जनपदों के भक्त बृहस्पतिवार को (आज) गंगा स्नान कर पुण्यार्जित करेंगे। बाहरी क्षेत्रों से गंगा भक्तों का आगमन शुरू होने से गंगानगरी में चहल पहल बढ़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
- कैसी रहेगी पुलिस व्यवस्था
सीओ पवन कुमार ने बताया कि बदरखा मोड़, स्याना चौराहा, अल्लाबख्शपुर टोल प्लाजा, ब्रजघाट चेक पोस्ट और गंगा पुल पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसमें यातायातकर्मी भी शामिल हैं, जो हाईवे पर यातायात सुचारु रखेंगे। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गंगा घाट और बाजारों में भी पुलिस तैनात रहेगी।
- पापों से मुक्ति और मनोवांछित फल मिलता है
भद्रकाली मंदिर के पुजारी रमाशंकर तिवारी और पंचायती मंदिर के पुजारी पंडित सुरेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि कार्तिक अमावस्या पर पितृ दोष शांति के लिए विशेष रूप से प्रयोग किया जाता है। कार्तिक अमावस्या पर गंगा स्नान, दोष शांति और तर्पण करना कल्याणकारी होता है।
- जाम की स्थिति बनने पर इन रास्तों से निकलें
दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ की तरफ जाने वाले भक्त ब्रजघाट से पलवाड़ा रोड वाया डेहरा कुटी से वैठ होकर हाईवे पर पहुंच सकेंगे।
मेरठ, बागपत, बड़ौत, किठौर क्षेत्र के भक्त गांव अल्लाबख्शपुर के सामने से महमाई रोड होकर गढ़ कस्बे से निकलकर मेरठ रोड पर पहुंच सकेंगे।
बुलंदशहर, स्याना, औरंगाबाद के भक्त ब्रजघाट वाया पलवाड़ा रोड होकर लौट सकेंगे। संवाद