{"_id":"614783138ebc3ecf7b268ce4","slug":"hapur-news-hapur-news-gbd226201577","type":"story","status":"publish","title_hn":"महाअभियान : 41 गांवों में 12 हजार को लगेगा टीका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महाअभियान : 41 गांवों में 12 हजार को लगेगा टीका
विज्ञापन


महाअभियान : 41 गांवों में 12 हजार को लगेगा टीका
हापुड़। जिले में सोमवार को टीकाकरण का महाअभियान चलेगा। 41 गांवों में 12 हजार लोगों को टीके लगेंगे। बिना स्लॉट बुक कराए ही लोग इन बूथों पर टीका लगवा सकेंगे। सुबह 9 बजे से यह अभियान चलेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।
जिले में टीकाकरण का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू हुआ था। इसमें हेल्थलाइन वर्कर, दूसरे में फ्रंटलाइन वर्कर, तीसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोग, चौथे चरण में 45 साल से ऊपर के बीमार लोग, पांचवें चरण में 45 साल से अधिक उम्र के समस्त लोग और छठे चरण में 18 साल से ऊपर वालों को शामिल किया गया है।
अभियान को गति देने के लिए जिले में लगातार क्लस्टर एक्टिविटी चलायी जा रही हैं। सोमवार को 41 गांवों में बूथ लगाकर टीकाकरण किया जाना है, इसके लिए 12 हजार टीके लगाने का लक्ष्य रखा है। इन बूथों पर स्लॉट बुक कराए बिना ही लोग टीका लगवा सकेंगे।
इन गांवों में लगेंगे बूथ
गांव वैट, बक्सर, हरौड़ा मोड़, रतुपुरा, आरिफपुर, हिम्मतपुर, मुरादपुर निजामसर, फूलड़ी, दरियापुर, नंगला बड़ी, नवादा, सारिकपुर, राजपुर, मुरादपुर, डेहरा, प्रतापपुर, माधापुर, पबला, बझैड़ा कला, सिखैड़ा, छपकौली, बछलौता, बाबूगढ़ देहात, बागड़पुर, हसनपुर, मीरपुर, भटैल, झंडा मुर्शदपुर, नानपुर, अनुपुर डिबाई, सादुल्लापुर, पावटी, लोधीपुर छपका, मानक चौक, हिरनपुरा, कल्याणपुर, जनुपुरा, लडपुरा, झड़ीना, हैदरपुर, देवली, डहाना, शाहपुर चौधरी, इनायतपुर, लोधीपुर सुभान, हसनपुर, राजीव नगर, भगवंतपुर, खिलवाई।
शहरी क्षेत्र में यहां लगेंगे टीके
मोहल्ला रजनी विहार, चंडी मंदिर, न्यू आर्यनगर, मुंशीनगर, शिवाजीनगर, मजीदपुरा, रफीकनगर, त्रिलोकपुरम, सैनीनगर, शिवदयाल पुरा।
अपनी बारी पर अवश्य लगवाएं टीका
कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। दोनों टीके लगवाने के बाद ही शरीर कोरोना से लड़ने में सक्षम बनता है। अपनी बारी पर टीका अवश्य लगवाएं। - डॉ. संजीव कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी।
विज्ञापन
Trending Videos
हापुड़। जिले में सोमवार को टीकाकरण का महाअभियान चलेगा। 41 गांवों में 12 हजार लोगों को टीके लगेंगे। बिना स्लॉट बुक कराए ही लोग इन बूथों पर टीका लगवा सकेंगे। सुबह 9 बजे से यह अभियान चलेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।
जिले में टीकाकरण का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू हुआ था। इसमें हेल्थलाइन वर्कर, दूसरे में फ्रंटलाइन वर्कर, तीसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोग, चौथे चरण में 45 साल से ऊपर के बीमार लोग, पांचवें चरण में 45 साल से अधिक उम्र के समस्त लोग और छठे चरण में 18 साल से ऊपर वालों को शामिल किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभियान को गति देने के लिए जिले में लगातार क्लस्टर एक्टिविटी चलायी जा रही हैं। सोमवार को 41 गांवों में बूथ लगाकर टीकाकरण किया जाना है, इसके लिए 12 हजार टीके लगाने का लक्ष्य रखा है। इन बूथों पर स्लॉट बुक कराए बिना ही लोग टीका लगवा सकेंगे।
इन गांवों में लगेंगे बूथ
गांव वैट, बक्सर, हरौड़ा मोड़, रतुपुरा, आरिफपुर, हिम्मतपुर, मुरादपुर निजामसर, फूलड़ी, दरियापुर, नंगला बड़ी, नवादा, सारिकपुर, राजपुर, मुरादपुर, डेहरा, प्रतापपुर, माधापुर, पबला, बझैड़ा कला, सिखैड़ा, छपकौली, बछलौता, बाबूगढ़ देहात, बागड़पुर, हसनपुर, मीरपुर, भटैल, झंडा मुर्शदपुर, नानपुर, अनुपुर डिबाई, सादुल्लापुर, पावटी, लोधीपुर छपका, मानक चौक, हिरनपुरा, कल्याणपुर, जनुपुरा, लडपुरा, झड़ीना, हैदरपुर, देवली, डहाना, शाहपुर चौधरी, इनायतपुर, लोधीपुर सुभान, हसनपुर, राजीव नगर, भगवंतपुर, खिलवाई।
शहरी क्षेत्र में यहां लगेंगे टीके
मोहल्ला रजनी विहार, चंडी मंदिर, न्यू आर्यनगर, मुंशीनगर, शिवाजीनगर, मजीदपुरा, रफीकनगर, त्रिलोकपुरम, सैनीनगर, शिवदयाल पुरा।
अपनी बारी पर अवश्य लगवाएं टीका
कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। दोनों टीके लगवाने के बाद ही शरीर कोरोना से लड़ने में सक्षम बनता है। अपनी बारी पर टीका अवश्य लगवाएं। - डॉ. संजीव कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी।