{"_id":"694980bd6a3836664c0c9f71","slug":"road-construction-from-200-crores-hapur-news-c-135-1-hpr1002-134514-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: जिले में 200 करोड़ से बिछेगा सड़कों का जाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: जिले में 200 करोड़ से बिछेगा सड़कों का जाल
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Mon, 22 Dec 2025 11:02 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। जिले में करीब 200 करोड़ रुपये से नई सड़कों का जाल बिछेगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इस राशि से जुड़े कुल 195 कार्यों का प्रस्ताव बनाकर शासन में भेज दिया है। तीनों विधानसभा क्षेत्र के विधायकों के प्रस्ताव भी इनमें शामिल हैं। जल्द ही स्वीकृति के बाद काम शुरू होगा।
हापुड़ जिला कई नेशनल हाईवे से लिंक है। इसके आसपास सर्विस रोड व गांवों को अन्य मार्ग काफी जर्जर स्थिति में हैं। ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने ऐसी 195 सड़कों को चिह्नित कर शासन को 200 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेजा है। इसमें हर ऐसे मार्ग को शामिल किया गया है, जो किन्ही कारणों से या तो बन नहीं सका या अब जर्जर अवस्था में है।
तीनों विधानसभा क्षेत्रों से सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार सड़कों के प्रस्ताव लोक निर्माण विभागको सौंपे थे। इन्हें भी इस नई कार्य योजना में शामिल किया गया है।
जिले में कुल 195 कार्य होंगे इन सड़कों की लंबाई कुल 260.60 किलोमीटर है। इसके अलावा पेच वर्क, सड़कों का कायाकल्प और मरम्मत के कार्य भी शामिल हैं।
जिले में होंगे ये कार्य-
1.50 करोड़ रुपये से ग्राम गढ़ में बाबा मस्तराम की कुटी से ग्राम अब्दुल्लापुर तक, 1.25 करोड़ से ग्राम जमालपुर से ग्राम बिल्हारा मार्ग तक,1 .70 करोड़ से गढ़ काशीराम आवास से ग्राम अब्दुल्लापुर तक, 1.33 करोड़ से ग्राम झड़ीना से ग्राम भगवंतपुर तक के मार्ग का निर्माण होगा।
1.45 करोड़ से मध्य गंगा नहर कुलपुर से कुटी होते हुए कल्याणपुर जनुपुरा मार्ग, 70 लाख से ग्राम सलौनी से रझैटी ढोलपुर मार्ग तक, 1 ़55 करोड़ से ग्राम छतनौरा से ग्राम माधोपुर तक, 1.10 करोड़ से जखैड़ा झाल से गोविंदपुरी सिघनपुर मार्ग, 92 लाख से ग्राम मुक्तेश्वरा घेरो से ग्राम आरिफपुर मढैया तक और 1.51 करोड़ से औरंगाबाद से मतनौरा तक सड़कों का नवनिर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में 30, धौलाना क्षेत्र में 30 और गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में भी 30 कार्य शामिल हैंं।
कोट-
जिले में सड़कों के नव निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद नई सड़कों के निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। - शैलेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी।
Trending Videos
हापुड़ जिला कई नेशनल हाईवे से लिंक है। इसके आसपास सर्विस रोड व गांवों को अन्य मार्ग काफी जर्जर स्थिति में हैं। ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने ऐसी 195 सड़कों को चिह्नित कर शासन को 200 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेजा है। इसमें हर ऐसे मार्ग को शामिल किया गया है, जो किन्ही कारणों से या तो बन नहीं सका या अब जर्जर अवस्था में है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीनों विधानसभा क्षेत्रों से सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार सड़कों के प्रस्ताव लोक निर्माण विभागको सौंपे थे। इन्हें भी इस नई कार्य योजना में शामिल किया गया है।
जिले में कुल 195 कार्य होंगे इन सड़कों की लंबाई कुल 260.60 किलोमीटर है। इसके अलावा पेच वर्क, सड़कों का कायाकल्प और मरम्मत के कार्य भी शामिल हैं।
जिले में होंगे ये कार्य-
1.50 करोड़ रुपये से ग्राम गढ़ में बाबा मस्तराम की कुटी से ग्राम अब्दुल्लापुर तक, 1.25 करोड़ से ग्राम जमालपुर से ग्राम बिल्हारा मार्ग तक,1 .70 करोड़ से गढ़ काशीराम आवास से ग्राम अब्दुल्लापुर तक, 1.33 करोड़ से ग्राम झड़ीना से ग्राम भगवंतपुर तक के मार्ग का निर्माण होगा।
1.45 करोड़ से मध्य गंगा नहर कुलपुर से कुटी होते हुए कल्याणपुर जनुपुरा मार्ग, 70 लाख से ग्राम सलौनी से रझैटी ढोलपुर मार्ग तक, 1 ़55 करोड़ से ग्राम छतनौरा से ग्राम माधोपुर तक, 1.10 करोड़ से जखैड़ा झाल से गोविंदपुरी सिघनपुर मार्ग, 92 लाख से ग्राम मुक्तेश्वरा घेरो से ग्राम आरिफपुर मढैया तक और 1.51 करोड़ से औरंगाबाद से मतनौरा तक सड़कों का नवनिर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में 30, धौलाना क्षेत्र में 30 और गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में भी 30 कार्य शामिल हैंं।
कोट-
जिले में सड़कों के नव निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद नई सड़कों के निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। - शैलेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी।
