{"_id":"69498029b78d40d85302ee19","slug":"bhakiu-demand-bharat-ratna-hapur-news-c-135-1-hpr1003-134508-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: चौ. महेंद्र सिंह टिकैत को भारत रत्न दिलाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: चौ. महेंद्र सिंह टिकैत को भारत रत्न दिलाने की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। भारतीय किसान यूनियन बाबा के पदाधिकारियों ने चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को भारत रत्न से सम्मानित करने और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग उठाई है। इस संबंध में उन्होंने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम शुभम श्रीवास्तव को सौंपा।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन सैफी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने देश-विदेश में किसानों व मजदूरों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और सम्मान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया है। शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक तरीके से किसानों की आवाज को सरकार तक पहुंचाया और हर परिस्थिति में अन्नदाता के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया। महेंद्र सिंह टिकैत को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित कर किसानों का मनोबल बढ़ाया जाए।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां से बड़ी संख्या में मुकदमों की सुनवाई के लिए लोगों को इलाहाबाद जाना पड़ता है। इससे समय, धन और संसाधनों की अत्यधिक हानि होती है। न्याय को सुलभ, सरल और सस्ता बनाने के उद्देश्य से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना शीघ्र की जाए। इसके साथ ही बार-बार पाठ्यक्रम में परिवर्तन होने से विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कक्षा एक से कक्षा 10 तक के पाठ्यक्रम में परिवर्तन न किया जाए और एक पाठ्यक्रम कम से कम पांच वर्षों तक लागू रखा जाए।
इस मौके पर रजनीश त्यागी, उमेश गौतम, बिट्टू, नंदकिशोर शर्मा, धर्मेंद्र सिसोदिया, अमित चंद्रा, उम्मेद अली, शाहरूख, शौकीन, नदीम, धर्मेंद्र, संगीता, वाजिद, अय्यूब, विमल, दीपांशु, महेश, इरफान, तरुण आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन सैफी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने देश-विदेश में किसानों व मजदूरों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और सम्मान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया है। शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक तरीके से किसानों की आवाज को सरकार तक पहुंचाया और हर परिस्थिति में अन्नदाता के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया। महेंद्र सिंह टिकैत को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित कर किसानों का मनोबल बढ़ाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां से बड़ी संख्या में मुकदमों की सुनवाई के लिए लोगों को इलाहाबाद जाना पड़ता है। इससे समय, धन और संसाधनों की अत्यधिक हानि होती है। न्याय को सुलभ, सरल और सस्ता बनाने के उद्देश्य से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना शीघ्र की जाए। इसके साथ ही बार-बार पाठ्यक्रम में परिवर्तन होने से विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कक्षा एक से कक्षा 10 तक के पाठ्यक्रम में परिवर्तन न किया जाए और एक पाठ्यक्रम कम से कम पांच वर्षों तक लागू रखा जाए।
इस मौके पर रजनीश त्यागी, उमेश गौतम, बिट्टू, नंदकिशोर शर्मा, धर्मेंद्र सिसोदिया, अमित चंद्रा, उम्मेद अली, शाहरूख, शौकीन, नदीम, धर्मेंद्र, संगीता, वाजिद, अय्यूब, विमल, दीपांशु, महेश, इरफान, तरुण आदि मौजूद रहे।
