UP: हापुड़ में सब्जी मंडी के पास दुकानों में लगी आग, तीन दुकानें जलीं, दमकलकर्मियों ने पाया काबू
यूपी में हापुड़ की नवीन मंडी में सब्जी मंडी के पास तीन दुकानों में आग लग गई। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबी पाया। आगजनी में दो से तीन दुकानें प्रभावित हुई हैं।
विस्तार
यूपी में हापुड़ की नवीन मंडी में सब्जी मंडी के पास तीन दुकानों में आग लग गई। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबी पाया। आगजनी में दो से तीन दुकानें प्रभावित हुई हैं।
एफएसओ अरशद खान ने बताया कि जैसे ही हमें जानकारी मिली, हम मौके पर पहुंच गए। तीन फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पा लिया गया है। दो या तीन दुकानें प्रभावित हुई हैं। आग को फैलने से भी रोक दिया गया।
#WATCH | Uttar Pradesh | A fire broke out in three shops near the vegetable market in Naveen Mandi in Hapur.
FSO Arshad Khan says, "We reached the spot as soon as we received the information... Three fire tenders arrived at the scene. The fire has been brought under control.… pic.twitter.com/KVlLaAzBSS— ANI (@ANI) December 22, 2025
