{"_id":"694a6ce5760d0d07d9093fb5","slug":"meerut-animal-trader-was-honey-trapped-and-called-held-hostage-and-demanded-rs-10-lakh-2-arrest-2025-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: पशु व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाकर बुलाया, बंधक बनाकर मांगे 10 लाख, भाई-बहन गिरफ्तार; तीन फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: पशु व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाकर बुलाया, बंधक बनाकर मांगे 10 लाख, भाई-बहन गिरफ्तार; तीन फरार
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 23 Dec 2025 03:50 PM IST
सार
Honeytrap: पिलखुवा निवासी पशु व्यापारी शान को शशि ने फोन पर ही अपना दिवाना बना लिया। उसके बाद मेरठ बुलाया और फिर पांच लोगों के गैंग ने बंधक बना लिया। उसे छुड़ाए आए दोस्तों को भी बंधक बना लिया। पुलिस ने आकर शशि और उसके भाई को गिरफ्तार लिया।
विज्ञापन
गिरफ्तार भाई-बहन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हापुड़ के व्यापारी शान को सरधना की शशि ने फोन पर ही प्रेमजाल में फंसा लिया। उसे मेरठ में मिलने के लिए बुलाया और फिर पूरे गैंग ने शान को बंधक बनाकर दस लाख रुपये की फिरौती मांगी। दोस्त रुपये का लेनदेन करने मौके पर पहुंचे तो हंगामा हो गया। शोर होने पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस बुला ली तो मामला खुल गया। पुलिस ने पशु व्यापारी को बंधनमुक्त कराकर आरोपी भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपी भाग गए।
Trending Videos
सरधना क्षेत्र के ग्वाली खेड़ा की शशि उर्फ सीमा ने हापुड़ जनपद के पिलखुवा कस्बा निवासी पशु व्यापारी शान को अपने प्रेम जाल में फांसकर उसे लोहियानगर थाना क्षेत्र के काजीपुर में मिलने बुलाया। यहां युवती, उसके भाई और साथियों ने पशु व्यापारी को बंधक बनाकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। समझौता कराने आए पशु व्यापारी के दो साथियों को भी आरोपियों ने बंधक बना लिया। हंगामा होने पर लोगों की सूचना पर लोहियानगर पुलिस ने मकान पर छापा मारा और पशु व्यापारी व उसके दो दोस्तों को मुक्त कराया। मौके से युवती शशि और उसके भाई अंकित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मकान मालिक सागर भारती और समेत तीन आरोपी भाग गए। उनको पुलिस तलाश कर रही है। लोहियानगर पुलिस ने पीड़ित पशु व्यापारी की ओर से पकड़ी गई युवती, उसके भाई समेत पांच लोगों के खिलाफ बंधक बनाने और फिरौती मांगने की धाराओं में प्राथमिक की दर्ज कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सात दिन पहले मिस्ड कॉल से शुरू हुई थी बातचीत
एएसपी कोतवाली अंतरिक्ष जैन के अनुसार, पिलखुवा निवासी पशु व्यापारी शान मोहम्मद के मोबाइल पर सात दिन पहले शशि की मिस्ड कॉल आई थी। इसके बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। शशि ने शान को अपने प्रेम जाल में फांस लिया। उसने पशु व्यापारी को सोमवार शाम को लोहियानगर थाना क्षेत्र के काजीपुर में हिस्ट्रीशीटर सागर भारती के आवास पर बुलाया। यहां पर पहले से ही गिरोह के सभी सदस्य मकान में छिपे हुए थे। पशु व्यापारी के आवास पर आने के बाद युवती ने इशारे से अपने साथियों को बुला लिया।
एएसपी कोतवाली अंतरिक्ष जैन के अनुसार, पिलखुवा निवासी पशु व्यापारी शान मोहम्मद के मोबाइल पर सात दिन पहले शशि की मिस्ड कॉल आई थी। इसके बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। शशि ने शान को अपने प्रेम जाल में फांस लिया। उसने पशु व्यापारी को सोमवार शाम को लोहियानगर थाना क्षेत्र के काजीपुर में हिस्ट्रीशीटर सागर भारती के आवास पर बुलाया। यहां पर पहले से ही गिरोह के सभी सदस्य मकान में छिपे हुए थे। पशु व्यापारी के आवास पर आने के बाद युवती ने इशारे से अपने साथियों को बुला लिया।
युवती उसके भाई अंकित, मकान मालिक सागर भारती, उसके दोस्त और अंकित के दोस्त ने पशु व्यापारी को बंधक बना लिया और उससे 10 लाख रुपये की डिमांड की। पशु व्यापारी शान ने फोन करके अपने दो दोस्तों को बुलाया। दोस्तों ने बात करते हुए धनराशि को कम करने के लिए कहा। इसके बाद आरोपियों ने सात लाख रुपये में पशु व्यापारी और उसने साथियों की छोड़ने की बात कही।
फिरौती की रकम ज्यादा होने पर उन सबके बीच कहासुनी हो गई, जिसको लेकर मकान के अंदर ही शोरशराबा होने लगा। इसी बीच शान का एक दोस्त किसी तरह से बाहर निकल आया और उसने शोर मचा दिया। उसके पीछे आरोपी भी दौड़कर आए और उसे पकड़ लिया। हंगामा होने पर मोहल्ले में लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने इसी दौरान पुलिस को खबर कर दी। लोहियानगर पुलिस मौके पर गई तो भीड़ का फायदा उठाकर सागर भारती समेत तीन आरोपी भाग गए, जबकि पुलिस ने युवती शशि व उसके भाई अंकित को पकड़कर पशु व्यापारी शान और उनके उसके दोनों दोस्तों को बंधन मुक्त कराया। पुलिस सभी को लोहियानगर थाने पर ले गई, जहां पूछताछ के दौरान मामला हनी ट्रैप का निकला। एएसपी कोतवाली ने बताया कि फरार सागर भारती लोहियानगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। बाकी अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
ये भी देखें...
Meerut obscene videos case: आर्टिफिशियल ज्वैलरी दुकानदार, ऑनलाइन बेचता था बच्चों के अश्लील वीडियो, मिली जमानत
ये भी देखें...
Meerut obscene videos case: आर्टिफिशियल ज्वैलरी दुकानदार, ऑनलाइन बेचता था बच्चों के अश्लील वीडियो, मिली जमानत
