{"_id":"694980abc809e215c9097b62","slug":"police-snatch-dummy-of-bihar-cm-hapur-news-c-135-1-hpr1002-134518-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: पुलिस ने छीना बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला, सपाइयों ने फोटो में लगाई आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: पुलिस ने छीना बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला, सपाइयों ने फोटो में लगाई आग
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Mon, 22 Dec 2025 11:02 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। अतरपुरा चौराहे पर सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंकने के दौरन सपाइयों और पुलिस में काफी नौकझोंक हुई। पुलिस पुतला छीनकर चौकी में ले आई। इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के फोटो में आग लगा दी। इस पर पुलिस में अफरातफरी मच गई, अधजले फोटो को पुलिस ने अपने सुपुर्द लिया। मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर सपाइयों ने कोतवाल को ज्ञापन सौंपा।
सपा छात्रसभा के जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव व छात्रसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पीयूष वाल्मीकि कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार दोपहर में अतरपुरा चौराहे पर पहुंचे। उनके हाथों में बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला और फोटो थे। दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुस्लिम महिला का हिजाब हटाकर, महिला के सम्मान से खिलवाड़ किया है।
इस तरह के कृत्य से महिलाओं की धार्मिक स्वतंत्रता की अवहेलना हुई है, साथ ही मुख्यमंत्री की मर्यादा पर भी सवाल उठ रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष आमिर चौधरी, व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष गौरव गोयल, यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अब्दुल चौधरी ने कहा कि इस कृत्य पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर कोतवाल और पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया। धक्का मुक्की होते हुए पुलिस ने किसी तरह कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया और उसे चौकी ले आई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मौका मिलते ही नीतीश कुमार के फोटो में आग लगाना शुरू कर दिया। इससे फिर मौके पर अफरा तफरी मच गई, पुलिस ने अधजले फोटो को छीनकर, आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक फोटो आधा जल चुका था। नारेबाजी करते हुए सपाइयों ने बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के संबंध में ज्ञापन भी दिया।
ज्ञापन सौंपने वालों में माधव शर्मा, लवी तोमर, आस मोहम्मद, वकार चौधरी, दीपक प्रजापति, मोहित खटीक, दीपिका चुग, मूलचंद वर्मा, मोहित जाटव, संजय सिंह, वसीम आदि मौजूद रहे।
ॉ
Trending Videos
सपा छात्रसभा के जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव व छात्रसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पीयूष वाल्मीकि कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार दोपहर में अतरपुरा चौराहे पर पहुंचे। उनके हाथों में बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला और फोटो थे। दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुस्लिम महिला का हिजाब हटाकर, महिला के सम्मान से खिलवाड़ किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस तरह के कृत्य से महिलाओं की धार्मिक स्वतंत्रता की अवहेलना हुई है, साथ ही मुख्यमंत्री की मर्यादा पर भी सवाल उठ रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष आमिर चौधरी, व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष गौरव गोयल, यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अब्दुल चौधरी ने कहा कि इस कृत्य पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर कोतवाल और पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया। धक्का मुक्की होते हुए पुलिस ने किसी तरह कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया और उसे चौकी ले आई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मौका मिलते ही नीतीश कुमार के फोटो में आग लगाना शुरू कर दिया। इससे फिर मौके पर अफरा तफरी मच गई, पुलिस ने अधजले फोटो को छीनकर, आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक फोटो आधा जल चुका था। नारेबाजी करते हुए सपाइयों ने बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के संबंध में ज्ञापन भी दिया।
ज्ञापन सौंपने वालों में माधव शर्मा, लवी तोमर, आस मोहम्मद, वकार चौधरी, दीपक प्रजापति, मोहित खटीक, दीपिका चुग, मूलचंद वर्मा, मोहित जाटव, संजय सिंह, वसीम आदि मौजूद रहे।
ॉ
