{"_id":"69457eead32a7560520cc2cf","slug":"old-lady-died-in-accident-hapur-news-c-135-1-hpr1001-134411-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:05 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिलखुवा। नगर कोतवाली क्षेत्र के रिलायंस रोड पर शुक्रवार दोपहर अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर सीओ अनीता चौहान टीम के साथ पहुंची और मृतका की पहचान कर परिवार को मामले की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के गांव भोवापुर निवासी 60 वर्षीय मुनेश पत्नी रामभूल किसी कार्य से रिलायंस रोड पर पैदल जा रही थीं। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थीं कि मुनेश दूर जाकर झाड़ियों में गिर पड़ी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि मुनेश सड़क पार कर रही थीं। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। तहरीर के आधार पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वाहन चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के गांव भोवापुर निवासी 60 वर्षीय मुनेश पत्नी रामभूल किसी कार्य से रिलायंस रोड पर पैदल जा रही थीं। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थीं कि मुनेश दूर जाकर झाड़ियों में गिर पड़ी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि मुनेश सड़क पार कर रही थीं। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। तहरीर के आधार पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वाहन चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
