{"_id":"69457e8f2d584383170ee88f","slug":"danger-in-fog-hapur-news-c-135-1-hpr1001-134420-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: सड़कों पर संकेतक न रिफ्लेक्टर, खुले नाले से हादसे का खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: सड़कों पर संकेतक न रिफ्लेक्टर, खुले नाले से हादसे का खतरा
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:04 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। कोहरे में जिले की सड़कों पर छोड़ी गई खामियां वाहन चालकाें के लिए काल बन सकती हैं। कहीं सड़कों पर गड्ढे हैं तो कहीं संकेतक नहीं लगे है। ऐसे में हापुड़ की सड़कों पर वाहन चलाना है तो बड़ी सावधानी की आवश्यकता है।
शहर के अंदर और बाहर ऐसे कई स्थान हैं, जहां कोहरे के दौरान दुर्घटना की संभावना सबसे अधिक हैं। बुलंदशहर रोड की स्थिति सबसे अधिक खराब है। हाल ही में इसका चौड़ीकरण हुआ है। यहां चुंगी के बाहर आधी सड़क तक नाला खुला हुआ है। यदि इसी के सहारे कोहरे में वाहन चले तो निश्चित ही खुले नाले में गिरेंगे। वहीं, हाईवे 9 पर देहात थाने के आसपास सर्विस रोड क्षतिग्रस्त है। मेरठ बुलंदशहर रोड पर कई डिवाइडर ऐसे हैं, जहां किसी प्रकार का संकेतक नहीं लगाया गया है। कुछ स्थानों पर संकेतक के रूप में लगाए जाने वाले ड्रम ऐसे ही पड़े हैं। रात के अंधेरे में ये हादसे का खतरा बन सकते हैं। बुलंदशहर रोड पर फ्लाईओवर के आसपास न तो सफेद पट्टी है और न ही यहां किसी प्रकार का संकेतक लगा है। जबकि यहां सड़क पर लंबा कट है और ऐसे में धुंध के दौरान यहां भी बड़ा हादसा हो सकता है।
कोट -
कोहरे के दौरान हादसे न हों, इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। सड़कों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। सफेद पट्टी लगाने का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। - शैलेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी।
Trending Videos
शहर के अंदर और बाहर ऐसे कई स्थान हैं, जहां कोहरे के दौरान दुर्घटना की संभावना सबसे अधिक हैं। बुलंदशहर रोड की स्थिति सबसे अधिक खराब है। हाल ही में इसका चौड़ीकरण हुआ है। यहां चुंगी के बाहर आधी सड़क तक नाला खुला हुआ है। यदि इसी के सहारे कोहरे में वाहन चले तो निश्चित ही खुले नाले में गिरेंगे। वहीं, हाईवे 9 पर देहात थाने के आसपास सर्विस रोड क्षतिग्रस्त है। मेरठ बुलंदशहर रोड पर कई डिवाइडर ऐसे हैं, जहां किसी प्रकार का संकेतक नहीं लगाया गया है। कुछ स्थानों पर संकेतक के रूप में लगाए जाने वाले ड्रम ऐसे ही पड़े हैं। रात के अंधेरे में ये हादसे का खतरा बन सकते हैं। बुलंदशहर रोड पर फ्लाईओवर के आसपास न तो सफेद पट्टी है और न ही यहां किसी प्रकार का संकेतक लगा है। जबकि यहां सड़क पर लंबा कट है और ऐसे में धुंध के दौरान यहां भी बड़ा हादसा हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट -
कोहरे के दौरान हादसे न हों, इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। सड़कों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। सफेद पट्टी लगाने का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। - शैलेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी।
