{"_id":"69457ebf90e0b72713055170","slug":"sir-in-hapur-hapur-news-c-135-1-hpr1005-134386-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: पुनरीक्षण में सामने आई आंकड़ों की गलती, मृतकों की संख्या घटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: पुनरीक्षण में सामने आई आंकड़ों की गलती, मृतकों की संख्या घटी
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:05 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य लगातार चल रहा है। इस बीच मृतकों के दिए आंकड़ों में भी गलती मिली है। शुक्रवार को निर्वाचन आयोग की ओर से राजनीतिक दलों को जो सूची भेजी गई है। इसमें धौलाना में 47 मृतकों के नाम सूची से हटाए हैं, जबकि हापुड़ में चार और गढ़ में आठ नाम बढ़ाए गए हैं। पूर्व में जो सूची भेजी गई थी, उसके तहत मृतक 35823 थे, जो अब घटकर 35788 रह गए हैं।
चार नवंबर से जिले में एसआईआर का कार्य चल रहा है। पहले चार दिसंबर और इसके बाद 11 दिसंबर तक का समय फॉर्म एकत्र कर डिजिटाइजेशन के लिए दिया गया था, लेकिन बाद में चुनाव आयोग ने इसकी तिथि 26 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी। हालांकि, जिले में 11 दिसंबर तक सौ प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका था। इस कार्य के पूरा होने के बाद अब राजनीतिक दलों के अलावा अन्य लोग जमा न होने वाले फॉर्मों की सूची में अपना नाम देख रहे हैं। इसका असर अब दिखने लगा है। बता दें कि पिछले दिनों सभी बूथों पर मृतक, अनुपस्थित, शिफ्टिड, पहले से नामांकित और अन्य की श्रेणी में शामिल नामों की सूची बनाकर चस्पा की गई थी। इसमें नाम मिलने के बाद अब लोग तमाम प्रकार के दावे कर रहे हैं। जिले में धौलाना विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो 16 से 19 दिसंबर के बीच में 47 मृतकों के नाम सूची से हटाए गए हैं। पूर्व में बीएलओ को इनके मृतक होने की जानकारी दी गई थी, बाद में अब यह जिंदा निकले हैं। इसके अलावा हापुड़ में चार और गढ़ में आठ मृतकों की संख्या बढ़ी है। हालांकि, 31 दिसंबर को दावे और आपत्ति के बाद अंतिम मतदाता के प्रकाशन के बाद ही पूरे जिले की स्थिति साफ हो सकेगी।
-- -- -
जिले में विभिन्न श्रेणियों में जमा न होने वाले फार्मों की संख्या--
श्रेणी 16 दिसंबर 2025 19 दिसंबर 2025
मृतक 35823 35788
अनुपस्थित 58468 57796
पता बदला 122477 1222238
पहले से नामांकित 19991 20071
अन्य 25456 25033
कुल 262215 260926
-- -- -
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मृतकों की स्थिति--
विधानसभा क्षेत्र 16 दिसंबर 19 दिसंबर
धौलाना 12219 12172
हापुड़ 13092 13096
गढ़मुक्तेश्वर 10512 10520
कोट -
पूर्व में यदि कोई त्रुटि हुई है तो अब इसमें सुधार किया गया है। प्रतिदिन इस प्रकार के मामले मिलने के बाद सुधारे जाते हैं। यह जागरूकता के कारण हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने पोर्टल पर विकल्प दिया है। इसका इस्तेमाल करके त्रुटियों को सुधारा जा रहा है।
- मनोज कुमार, एसडीएम धौलाना
-- -- -- -- -- -- -- -
40 से अधिक बूथों पर घर-घर जाएंगे भाजपाई
संवाद न्यूज एजेंसी
हापुड़। एसआईआर को लेकर जिले में भाजपा ने भी एक सूची तैयार की है। करीब 40 बूथों पर कार्यकर्ता घर-घर जा रहे हैं। इन बूथों पर अनुपस्थित, मृतक और शिफ्टिड निर्वाचकों की संख्या अधिक है।
जिले में भाजपा के 12 मंडल अध्यक्ष हैं। इन सभी के साथ जिलाध्यक्ष कविता सिंह अलग-अलग समीक्षा कर चुकी हैं। इस बैठक में कई मुद्दे सामने आए हैं। कुछ मंडल अध्यक्षों ने बीएलओ पर जल्दबाजी और लापरवाही के आरोप लगाए हैं। इसके बाद मंडल अध्यक्षों को बूथों पर टोली बनाकर घर-घर जाने के निर्देश दिए गए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष कविता माधरे ने बताया कि जिन मतदाताओं के फॉर्म किसी भी कारण से जमा नहीं हो सके हैं, उनके फॉर्म भरवाकर डिजिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं। हर बूथ पर कार्यकर्ताओं की टोली घर-घर जाकर देख रही है।
Trending Videos
चार नवंबर से जिले में एसआईआर का कार्य चल रहा है। पहले चार दिसंबर और इसके बाद 11 दिसंबर तक का समय फॉर्म एकत्र कर डिजिटाइजेशन के लिए दिया गया था, लेकिन बाद में चुनाव आयोग ने इसकी तिथि 26 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी। हालांकि, जिले में 11 दिसंबर तक सौ प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका था। इस कार्य के पूरा होने के बाद अब राजनीतिक दलों के अलावा अन्य लोग जमा न होने वाले फॉर्मों की सूची में अपना नाम देख रहे हैं। इसका असर अब दिखने लगा है। बता दें कि पिछले दिनों सभी बूथों पर मृतक, अनुपस्थित, शिफ्टिड, पहले से नामांकित और अन्य की श्रेणी में शामिल नामों की सूची बनाकर चस्पा की गई थी। इसमें नाम मिलने के बाद अब लोग तमाम प्रकार के दावे कर रहे हैं। जिले में धौलाना विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो 16 से 19 दिसंबर के बीच में 47 मृतकों के नाम सूची से हटाए गए हैं। पूर्व में बीएलओ को इनके मृतक होने की जानकारी दी गई थी, बाद में अब यह जिंदा निकले हैं। इसके अलावा हापुड़ में चार और गढ़ में आठ मृतकों की संख्या बढ़ी है। हालांकि, 31 दिसंबर को दावे और आपत्ति के बाद अंतिम मतदाता के प्रकाशन के बाद ही पूरे जिले की स्थिति साफ हो सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में विभिन्न श्रेणियों में जमा न होने वाले फार्मों की संख्या
श्रेणी 16 दिसंबर 2025 19 दिसंबर 2025
मृतक 35823 35788
अनुपस्थित 58468 57796
पता बदला 122477 1222238
पहले से नामांकित 19991 20071
अन्य 25456 25033
कुल 262215 260926
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मृतकों की स्थिति
विधानसभा क्षेत्र 16 दिसंबर 19 दिसंबर
धौलाना 12219 12172
हापुड़ 13092 13096
गढ़मुक्तेश्वर 10512 10520
कोट -
पूर्व में यदि कोई त्रुटि हुई है तो अब इसमें सुधार किया गया है। प्रतिदिन इस प्रकार के मामले मिलने के बाद सुधारे जाते हैं। यह जागरूकता के कारण हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने पोर्टल पर विकल्प दिया है। इसका इस्तेमाल करके त्रुटियों को सुधारा जा रहा है।
- मनोज कुमार, एसडीएम धौलाना
40 से अधिक बूथों पर घर-घर जाएंगे भाजपाई
संवाद न्यूज एजेंसी
हापुड़। एसआईआर को लेकर जिले में भाजपा ने भी एक सूची तैयार की है। करीब 40 बूथों पर कार्यकर्ता घर-घर जा रहे हैं। इन बूथों पर अनुपस्थित, मृतक और शिफ्टिड निर्वाचकों की संख्या अधिक है।
जिले में भाजपा के 12 मंडल अध्यक्ष हैं। इन सभी के साथ जिलाध्यक्ष कविता सिंह अलग-अलग समीक्षा कर चुकी हैं। इस बैठक में कई मुद्दे सामने आए हैं। कुछ मंडल अध्यक्षों ने बीएलओ पर जल्दबाजी और लापरवाही के आरोप लगाए हैं। इसके बाद मंडल अध्यक्षों को बूथों पर टोली बनाकर घर-घर जाने के निर्देश दिए गए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष कविता माधरे ने बताया कि जिन मतदाताओं के फॉर्म किसी भी कारण से जमा नहीं हो सके हैं, उनके फॉर्म भरवाकर डिजिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं। हर बूथ पर कार्यकर्ताओं की टोली घर-घर जाकर देख रही है।
