{"_id":"69458022ba030bce650aec1d","slug":"up-board-practical-exam-hapur-news-c-135-1-hpr1002-134404-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: यूपी बोर्ड की नौ फरवरी से शुरू होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: यूपी बोर्ड की नौ फरवरी से शुरू होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने की ओर से प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने के लिए हापुड़ को दूसरे चरण में शामिल किया है। यहां दो फरवरी से 9 फरवरी के बीच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी। इससे पहले प्री-बोर्ड परीक्षा होगी और दिसंबर माह में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का कोर्स पूरा कराने के लिए शिक्षकों को डीआईओएस ने आदेश जारी कर दिए हैं।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। इससे पहले प्री-बोर्ड परीक्षा और प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी। वहीं इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा दो फरवरी से नौ फरवरी के बीच जिले में कराई जाएगी। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रीबोर्ड परीक्षाएं 10 जनवरी तक कराने के आदेश जारी किए हैं। प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी।
डीआईओएस डॉ. श्वेता पूठिया ने बताया कि हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्व की भांति आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर संपन्न कराई जाएंगी। हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्र पर पहुंचकर प्रधानाचार्य से संपर्क कर परीक्षा में शामिल होंगे। कहा कि सभी प्रधानाचार्यों को प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोर्स भी दिसंबर माह में पूरा कराने के निर्देश दिए हैं ताकि विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
इस साल परीक्षा में पंजीकृत छात्र-
कक्षा बालक बालिका
10वीं 8294 7398
12वीं 6438 6243
(नोट : दसवीं के व्यक्तिगत में 87 और 12वीं के व्यक्तिगत 733 छात्र पंजीकृत हैं, कुल 29184 छात्र पंजीकृत है। पिछले साल 28524 छात्र पंजीकृत थे।)
Trending Videos
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। इससे पहले प्री-बोर्ड परीक्षा और प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी। वहीं इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा दो फरवरी से नौ फरवरी के बीच जिले में कराई जाएगी। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रीबोर्ड परीक्षाएं 10 जनवरी तक कराने के आदेश जारी किए हैं। प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीआईओएस डॉ. श्वेता पूठिया ने बताया कि हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्व की भांति आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर संपन्न कराई जाएंगी। हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्र पर पहुंचकर प्रधानाचार्य से संपर्क कर परीक्षा में शामिल होंगे। कहा कि सभी प्रधानाचार्यों को प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोर्स भी दिसंबर माह में पूरा कराने के निर्देश दिए हैं ताकि विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
इस साल परीक्षा में पंजीकृत छात्र-
कक्षा बालक बालिका
10वीं 8294 7398
12वीं 6438 6243
(नोट : दसवीं के व्यक्तिगत में 87 और 12वीं के व्यक्तिगत 733 छात्र पंजीकृत हैं, कुल 29184 छात्र पंजीकृत है। पिछले साल 28524 छात्र पंजीकृत थे।)
