{"_id":"69667f2a14682ea0bc082ed1","slug":"registration-of-gym-and-swimming-pool-hapur-news-c-135-1-hpr1005-135580-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: जिम और स्वीमिंग पूल के होंगे पंजीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: जिम और स्वीमिंग पूल के होंगे पंजीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Tue, 13 Jan 2026 10:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में समिति के आय के साधन बढ़ाने के लिए मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। सीडीओ ने जिला आबकारी अधिकारी को शराब के लाइसेंस पर प्राप्त धनराशि में से कुछ धनराशि समिति के खाते में जमा कराने के लिए कहा। इसके साथ ही जिम व स्विमिंग पूल के पंजीकरण कराने के लिए उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुणा सिंह को निर्देश दिए। वहीं, जिले में जल्द से जल्द निर्माणाधीन स्टेडियम का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान नेट बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुदर्शन त्यागी, अंतरराष्ट्रीय खो-खो रेफरी रविंद्र गुर्जर, जिला कुश्ती संघ के सचिव रामकुमार त्यागी, जिला तैराकी संघ के सचिव रामानंद राय आदि उपस्थित थे।
-- -- -- -- -- -
Trending Videos