{"_id":"69627dfb4d54fbe7f40ad6af","slug":"sanskrit-board-exam-from-19-february-hapur-news-c-135-1-hpr1003-135429-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: 19 फरवरी से होंगी संस्कृत बोर्ड की परीक्षा, 158 छात्र होंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: 19 फरवरी से होंगी संस्कृत बोर्ड की परीक्षा, 158 छात्र होंगे शामिल
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Sat, 10 Jan 2026 09:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। जिले से कुल 158 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। गढ़ स्थित जनता इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा को लेकर जिले स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है।
परीक्षा केंद्र पर गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ततारपुर, महर्षि दयानंद गुरुकुल माध्यमिक विद्यालय, पूठ, भागीरथी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, गढ़मुक्तेश्वर, श्री चंडी संस्कृत विद्यालय, हापुड़ और सत्य प्रेम सेवाश्रम गुरुकुल विद्यालय, सपनावत के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। जिले से हाईस्कूल (10वीं) के 69 छात्र, इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष (11वीं) के 49 छात्र और इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष (12वीं) के 40 छात्र पंजीकृत हैं।
परीक्षा केंद्र पर यूपी बोर्ड की तर्ज पर व्यवस्थाएं की गई हैं। पर्याप्त फर्नीचर, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और सुरक्षा के इंतजाम गए हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए उड़न दस्ते का भी गठन किया गया है। केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और लाइव निगरानी कंट्रोल रूम से होगी। इसके साथ ही वॉइस रिकॉर्डिंग भी सक्रिय रहेगी। इससे किसी भी तरह की अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता पूठिया ने बताया कि परीक्षाओं के सफल और पारदर्शी बनाने के लिए गढ़ स्थित जनता इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। परीक्षा की शुरुआत 19 फरवरी को अनिवार्य संस्कृत विषय के प्रश्नपत्र से होगी। नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
Trending Videos
परीक्षा केंद्र पर गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ततारपुर, महर्षि दयानंद गुरुकुल माध्यमिक विद्यालय, पूठ, भागीरथी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, गढ़मुक्तेश्वर, श्री चंडी संस्कृत विद्यालय, हापुड़ और सत्य प्रेम सेवाश्रम गुरुकुल विद्यालय, सपनावत के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। जिले से हाईस्कूल (10वीं) के 69 छात्र, इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष (11वीं) के 49 छात्र और इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष (12वीं) के 40 छात्र पंजीकृत हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा केंद्र पर यूपी बोर्ड की तर्ज पर व्यवस्थाएं की गई हैं। पर्याप्त फर्नीचर, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और सुरक्षा के इंतजाम गए हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए उड़न दस्ते का भी गठन किया गया है। केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और लाइव निगरानी कंट्रोल रूम से होगी। इसके साथ ही वॉइस रिकॉर्डिंग भी सक्रिय रहेगी। इससे किसी भी तरह की अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता पूठिया ने बताया कि परीक्षाओं के सफल और पारदर्शी बनाने के लिए गढ़ स्थित जनता इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। परीक्षा की शुरुआत 19 फरवरी को अनिवार्य संस्कृत विषय के प्रश्नपत्र से होगी। नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।