{"_id":"6974fe4b656f588aab075999","slug":"udhami-protest-in-power-corporation-ofice-hapur-news-c-135-1-hpr1002-136169-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: बिजली के लिए उद्यमियों का हंगामा, अफसरों की बुद्धि शुद्धि को पढ़ा हनुमान चालीसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: बिजली के लिए उद्यमियों का हंगामा, अफसरों की बुद्धि शुद्धि को पढ़ा हनुमान चालीसा
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती और भ्रष्टाचार के विरोध में उद्यमियों ने शनिवार को अधिशासी अभियंता अशीष कौशल के कार्यालय पर हंगामा किया। अधिकारियों से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उद्यमी जमीन पर बैठक गए और फैक्टरियों को बंद कर चाबियां सौंपने की चेतावनी दी। अधिशासी अभियंता के कार्यालय में हंगामे के बाद उद्यमी धीरखेड़ा बिजलीघर पहुंचे और वहां अधिकारियों की शुद्धि-बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं, खंड और डिवीजन कार्यालय से अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर एमडी को पत्र भी लिखा।
आईआईए के आह्वान पर अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे उद्यमियों ने बताया कि धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में 400 से ज्यादा फैक्टरियां हैं, लेकिन इन दिनों बिजली की बदहाल व्यवस्था से करोड़ों का नुकसान हो रहा है। हर रोज 15 से 20 बार ट्रिपिंग की जा रही है। इससे उत्पादन कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। माल भी खराब हो रहा है। आरोप लगाया कि नए कनेक्शन लेने में सुविधा शुल्क की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। खराब और त्रुटिपूर्ण बिल दिए जा रहे हैं, जिन्हें सही कराने में उद्यमियों को चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। एसडीओ द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में नियमित निरीक्षण भी नहीं किया जाता, किसी भी शिकायत के निस्तारण में लापरवाही बरती जाती है। एक्सईएन की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उद्यमी जमीन पर बैठ गए और फैक्टरियों को बंद कर चाबियां सौंपने की चेतावनी दी। कुछ उद्यमियों ने सुविधा शुल्क मांगे जाने से परेशान होकर, कार्यालय में ही जेब से रुपये निकालकर मेज पर रख दिए। एक्सईएन कार्यालय में हंगामे के बाद उद्यमी धीरखेड़ा बिजलीघर पहुंचे। वहां अधिकारियों की शुद्धि बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस बीच अधिशासी अभियंता भी वहां पहुंच गए। उद्यमियों ने उन्हें क्षेत्र की बदहाल व्यवस्था से अवगत कराया।
धरना देने वालों में आईआईए के सीईसी मेंबर अशोक छारिया, चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार शर्मा, शांतनु सिंघल, विजय शंकर शर्मा, लवलीन गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, सोनू चुग, राजेंद्र गुप्ता, वैभव गुप्ता, मुदित बंसल, सर्वेंद्र रस्तोगी, आकाश शर्मा, प्रशांत शर्मा, लवलीन गुप्ता मौजूद रहे।
अधिकारियों की अकुशलता बन रही विरोध का कारण
उद्यमियों ने बताया कि ऊर्जा निगम में दो बार अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता और एसडीओ निलंबित हो चुके हैं। इस बार नए अधिकारी आए हैं, लेकिन इनका व्यवहार कुशल नहीं है। समस्या लेकर पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या का निस्तारण नहीं होता है।
एमडी से की दो अधिकारियों की शिकायत
औद्योगिक क्षेत्र में बिजली संकट से परेशान उद्यमियों ने हापुड़ डिवीजन कार्यालय और उपखंड कार्यालय के दो अधिकारियों की एमडी से शिकायत की है। इसमें लापरवाही, भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं।
शहर की आपूर्ति ठप होने के मामले में की शिकायत
शहर में आए दिन केबल बॉक्स में फाल्ट होने से आपूर्ति बाधित होने के विरोध में हापुड़ स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने एमडी पीवीवीएनएल और डीएम को एक्स के जरिए समस्या से अवगत कराया है। इसके साथ ही चेक से भुगतान में आने वाली समस्या की भी जानकारी दी।
कोट -उद्यमियों की समस्या का हर संभव समाधान किया जाएगा। इस क्षेत्र में बिजली की कटौती नहीं होगी। अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। - सुभाष चंद्र, अधीक्षण अभियंता।
Trending Videos
आईआईए के आह्वान पर अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे उद्यमियों ने बताया कि धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में 400 से ज्यादा फैक्टरियां हैं, लेकिन इन दिनों बिजली की बदहाल व्यवस्था से करोड़ों का नुकसान हो रहा है। हर रोज 15 से 20 बार ट्रिपिंग की जा रही है। इससे उत्पादन कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। माल भी खराब हो रहा है। आरोप लगाया कि नए कनेक्शन लेने में सुविधा शुल्क की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। खराब और त्रुटिपूर्ण बिल दिए जा रहे हैं, जिन्हें सही कराने में उद्यमियों को चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। एसडीओ द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में नियमित निरीक्षण भी नहीं किया जाता, किसी भी शिकायत के निस्तारण में लापरवाही बरती जाती है। एक्सईएन की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उद्यमी जमीन पर बैठ गए और फैक्टरियों को बंद कर चाबियां सौंपने की चेतावनी दी। कुछ उद्यमियों ने सुविधा शुल्क मांगे जाने से परेशान होकर, कार्यालय में ही जेब से रुपये निकालकर मेज पर रख दिए। एक्सईएन कार्यालय में हंगामे के बाद उद्यमी धीरखेड़ा बिजलीघर पहुंचे। वहां अधिकारियों की शुद्धि बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस बीच अधिशासी अभियंता भी वहां पहुंच गए। उद्यमियों ने उन्हें क्षेत्र की बदहाल व्यवस्था से अवगत कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
धरना देने वालों में आईआईए के सीईसी मेंबर अशोक छारिया, चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार शर्मा, शांतनु सिंघल, विजय शंकर शर्मा, लवलीन गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, सोनू चुग, राजेंद्र गुप्ता, वैभव गुप्ता, मुदित बंसल, सर्वेंद्र रस्तोगी, आकाश शर्मा, प्रशांत शर्मा, लवलीन गुप्ता मौजूद रहे।
अधिकारियों की अकुशलता बन रही विरोध का कारण
उद्यमियों ने बताया कि ऊर्जा निगम में दो बार अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता और एसडीओ निलंबित हो चुके हैं। इस बार नए अधिकारी आए हैं, लेकिन इनका व्यवहार कुशल नहीं है। समस्या लेकर पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या का निस्तारण नहीं होता है।
एमडी से की दो अधिकारियों की शिकायत
औद्योगिक क्षेत्र में बिजली संकट से परेशान उद्यमियों ने हापुड़ डिवीजन कार्यालय और उपखंड कार्यालय के दो अधिकारियों की एमडी से शिकायत की है। इसमें लापरवाही, भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं।
शहर की आपूर्ति ठप होने के मामले में की शिकायत
शहर में आए दिन केबल बॉक्स में फाल्ट होने से आपूर्ति बाधित होने के विरोध में हापुड़ स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने एमडी पीवीवीएनएल और डीएम को एक्स के जरिए समस्या से अवगत कराया है। इसके साथ ही चेक से भुगतान में आने वाली समस्या की भी जानकारी दी।
कोट -उद्यमियों की समस्या का हर संभव समाधान किया जाएगा। इस क्षेत्र में बिजली की कटौती नहीं होगी। अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। - सुभाष चंद्र, अधीक्षण अभियंता।
