{"_id":"693150a183a2395f8806182c","slug":"up-news-dead-body-of-young-man-found-lying-on-floor-in-suspicious-condition-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: संदिग्ध हालत में घर में फर्श पर पड़ा मिला युवक का शव, बाहर से गेट पर लगा हुआ था ताला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: संदिग्ध हालत में घर में फर्श पर पड़ा मिला युवक का शव, बाहर से गेट पर लगा हुआ था ताला
अमर उजाला नेटवर्क, हापुड़
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 04 Dec 2025 02:45 PM IST
सार
यूपी के हापुड़ जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव घर में फर्श पर पड़ा मिला है। घर का ताला बाहर से लगा हुआ था। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
मृतक युवक का फाइल फोटो और जांच के लिए पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
हापुड़ में नगर कोतवाली इलाके के मोदीनगर रोड स्थित गांव गोयना निवासी अनुज(29) का शव बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फर्श पर पड़ा मिला। इस दौरान घर का बाहर से ताला भी लगा हुआ था।
पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। मृतक के छोटे भाई अजय ने बताया कि वह अपनी मां चंद्रवती व भाई संजू के साथ गांव स्थित एक मकान में रहते हैं। जबकि उनके बड़े भाई गांव में बने दूसरे मकान में रहते हैं।
उनकी पत्नी नीशू अपने पुत्र वाशु व पुत्री माही के साथ विवाद के चलते दीवाली पर अपने मायके चली गई थीं। बुधवार की शाम से उनके बड़े भाई अनुज उन्हें कहीं दिखाई नहीं दिए थे। इसके बाद वह उन्हें तलाश करते हुए बड़े भाई के मकान पर पहुंचे।
इस दौरान मकान के बाहर से ताला लगा हुआ था। रात करीब साढ़े आठ से नौ बजे के बीच में उसने मकान की छत पर चढ़कर जाल से देखा तो उनके बड़े भाई मकान में फर्श पर पड़े हुए थे। उनके शोर मचाने पर पड़ोस में रहने वाले लोग में यहां एकत्र हो गए और उनका भाई व मां भी यहां पहुंच गईं।
Trending Videos
पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। मृतक के छोटे भाई अजय ने बताया कि वह अपनी मां चंद्रवती व भाई संजू के साथ गांव स्थित एक मकान में रहते हैं। जबकि उनके बड़े भाई गांव में बने दूसरे मकान में रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनकी पत्नी नीशू अपने पुत्र वाशु व पुत्री माही के साथ विवाद के चलते दीवाली पर अपने मायके चली गई थीं। बुधवार की शाम से उनके बड़े भाई अनुज उन्हें कहीं दिखाई नहीं दिए थे। इसके बाद वह उन्हें तलाश करते हुए बड़े भाई के मकान पर पहुंचे।
इस दौरान मकान के बाहर से ताला लगा हुआ था। रात करीब साढ़े आठ से नौ बजे के बीच में उसने मकान की छत पर चढ़कर जाल से देखा तो उनके बड़े भाई मकान में फर्श पर पड़े हुए थे। उनके शोर मचाने पर पड़ोस में रहने वाले लोग में यहां एकत्र हो गए और उनका भाई व मां भी यहां पहुंच गईं।
इसके बाद मकान का ताला तोड़कर सभी ने अंदर प्रवेश किया। फर्श पर पड़े अनुज को स्थानीय चिकित्सक को दिखवाया गया। जिन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना पर पुलिस को दी। सूचना पर नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।
मृतक अनुज का गांव के ही दो तीन युवकों के साथ खाना पीना भी रहता था। जिनके साथ अनुज अक्सर रहते थे। मृतक अनुज चार भाई व दो बहनों में दूसरे नंबर के थे। उनकी मौत पर पत्नी नीशू, पुत्र वासु, पुत्री माही, उनकी मां चंद्रवती व छोटे भाई संजू व अजय का रो रोकर बुरा हाल था। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।