{"_id":"697642a81f27138c7d05e050","slug":"vyapari-meeting-today-hapur-news-c-135-1-hpr1005-136220-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: चावल व्यापारी के साथ मारपीट के मामले में बैठक आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: चावल व्यापारी के साथ मारपीट के मामले में बैठक आज
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Sun, 25 Jan 2026 09:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। चावल व्यापारी मनोज गर्ग और अन्य के साथ हुई मारपीट के मामले में आज व्यापारियों की बैठक होगी। इसमें बाजार बंद करने की रणनीति पर चर्चा होगी।
पक्का बाग निवासी व्यापारी मनोज गर्ग उनके पुत्र व अन्य के साथ पिछले सप्ताह नगर के फ्री गंज रोड पर मारपीट हुई थी। इस मामले में भाजयुमो के जिला मंत्री राहुल शर्मा सहित पांच अन्य के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इस मामले में व्यापारी पुलिस पर सख्त कार्रवाई न करने के आरोप लगा रहे हैं। यहां तक कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को भी ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पूर्व सभासद व व्यापार मंडल से जुड़े अनुज गर्ग ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है, इसमें आह्वान किया गया है कि प्रकरण में आगे की रणनीति को लेकर सोमवार को नगर के पक्का बाग में मनोज गर्ग के प्रतिष्ठान पर दोपहर साढ़े तीन बजे व्यापारी एकत्र होंगे, जो बाजार बंद व अन्य कार्यवाही के बारे में विचार-विमर्श करेंगे।
इस बैठक में व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री, पदाधिकारी, सदस्य व अन्य व्यापारी शामिल होंगे, जो अपने सुझाव रखकर व्यापारी एकता का परिचय देंगे। जिससे कि व्यापारी को न्याय मिल सके और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
Trending Videos
पक्का बाग निवासी व्यापारी मनोज गर्ग उनके पुत्र व अन्य के साथ पिछले सप्ताह नगर के फ्री गंज रोड पर मारपीट हुई थी। इस मामले में भाजयुमो के जिला मंत्री राहुल शर्मा सहित पांच अन्य के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इस मामले में व्यापारी पुलिस पर सख्त कार्रवाई न करने के आरोप लगा रहे हैं। यहां तक कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को भी ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पूर्व सभासद व व्यापार मंडल से जुड़े अनुज गर्ग ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है, इसमें आह्वान किया गया है कि प्रकरण में आगे की रणनीति को लेकर सोमवार को नगर के पक्का बाग में मनोज गर्ग के प्रतिष्ठान पर दोपहर साढ़े तीन बजे व्यापारी एकत्र होंगे, जो बाजार बंद व अन्य कार्यवाही के बारे में विचार-विमर्श करेंगे।
इस बैठक में व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री, पदाधिकारी, सदस्य व अन्य व्यापारी शामिल होंगे, जो अपने सुझाव रखकर व्यापारी एकता का परिचय देंगे। जिससे कि व्यापारी को न्याय मिल सके और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
