{"_id":"6976422f534131703209a0b5","slug":"road-construct-from-3840-crore-hapur-news-c-135-1-hpr1005-136200-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: 38.40 करोड़ से मसूरी-धौलाना और गुलावठी मार्ग का होगा चौड़ीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: 38.40 करोड़ से मसूरी-धौलाना और गुलावठी मार्ग का होगा चौड़ीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Sun, 25 Jan 2026 09:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। लोक निर्माण विभाग 38.40 करोड़ से चार जिलों को आपस में जोड़ने वाले मसूरी-धौलाना और गुलावठी मार्ग का चौड़ीकरण कराएगा। यह मार्ग गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर को जोड़ता है। दूसरे चरण के लिए टेंडर प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। मार्ग के चौड़ीकरण से 40 गांवों और यहां से प्रतिदिन गुजरने वाले करीब 15 हजार वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
पहले चरण में गाजियाबाद के मसूरी से धौलाना तहसील क्षेत्र में मून बेवरेज कंपनी तक मार्ग का चौड़ीकरण हो चुका है। अब दूसरे चरण में मून बेवरेज कंपनी से लेकर बुलंदशहर के गुलावठी तक चौड़ीकरण व सुदृढीकरण का कार्य कराया जाएगा। अभी यह मार्ग दो लेन का है। बता दें कि धौलाना-मसूरी से गुलावठी तक करीब 20 किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग है। धौलाना-मसूरी की तरफ से हाईवे 9 से जुड़ने के कारण इस मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। इस कारण यहां जाम की समस्या रहती है। दूसरे चरण में धौलाना-मसूरी की तरफ प्रवेश द्वार से पांच किलोमीटर तक मार्ग का चौड़ीकरण होगा।
इन गांवों से होकर गुजर रहा मार्ग--
गांव उदयराम नंगला, देहरा, धौलाना, चौना, ककराना, जादोपुर, बझैड़ा खुर्द, दौलतपुर ढीकरी, सिवाया, पिपलैड़ा, शेखपुर खिचरा, नंदपुर, नारायनपुर, मिल्क, समाना, सपनावत, ढहारा, नरैना, सिरोधन, छज्जुपुर, मतनावली आदि गांव से होते हुए गुलावठी तक जाएगा। मार्ग का चौड़ीकरण होने से 40 गांवों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।
1500 से अधिक औद्योगिक इकाइयों को होगा फायदा
धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में करीब 1500 फैक्टरियां स्थापित हैं। इन औद्योगिक इकाईयों में प्रतिदिन बड़े-बड़े वाहन आते हैं। इन वाहनों के निकलने के दौरान सड़क संकरी हो जाती है। इसके साथ ही हादसे का भी खतरा रहता है। मार्ग का चौड़ीकरण कराने के लिए उद्यमियों ने इन्वेस्टर्स समिट के दौरान मांग उठाई थी। लोक निर्माण विभाग की कवायद के बाद इन औद्योगिक इकाइयों को काफी राहत मिलेगी।
कोट -
बुलंदशहर सर्किल से मार्ग के चौड़ीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। जिले के कई गांवों से होकर गुजर रहे मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढीकरण होने से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।
- शैलेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग
Trending Videos
पहले चरण में गाजियाबाद के मसूरी से धौलाना तहसील क्षेत्र में मून बेवरेज कंपनी तक मार्ग का चौड़ीकरण हो चुका है। अब दूसरे चरण में मून बेवरेज कंपनी से लेकर बुलंदशहर के गुलावठी तक चौड़ीकरण व सुदृढीकरण का कार्य कराया जाएगा। अभी यह मार्ग दो लेन का है। बता दें कि धौलाना-मसूरी से गुलावठी तक करीब 20 किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग है। धौलाना-मसूरी की तरफ से हाईवे 9 से जुड़ने के कारण इस मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। इस कारण यहां जाम की समस्या रहती है। दूसरे चरण में धौलाना-मसूरी की तरफ प्रवेश द्वार से पांच किलोमीटर तक मार्ग का चौड़ीकरण होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन गांवों से होकर गुजर रहा मार्ग
गांव उदयराम नंगला, देहरा, धौलाना, चौना, ककराना, जादोपुर, बझैड़ा खुर्द, दौलतपुर ढीकरी, सिवाया, पिपलैड़ा, शेखपुर खिचरा, नंदपुर, नारायनपुर, मिल्क, समाना, सपनावत, ढहारा, नरैना, सिरोधन, छज्जुपुर, मतनावली आदि गांव से होते हुए गुलावठी तक जाएगा। मार्ग का चौड़ीकरण होने से 40 गांवों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।
1500 से अधिक औद्योगिक इकाइयों को होगा फायदा
धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में करीब 1500 फैक्टरियां स्थापित हैं। इन औद्योगिक इकाईयों में प्रतिदिन बड़े-बड़े वाहन आते हैं। इन वाहनों के निकलने के दौरान सड़क संकरी हो जाती है। इसके साथ ही हादसे का भी खतरा रहता है। मार्ग का चौड़ीकरण कराने के लिए उद्यमियों ने इन्वेस्टर्स समिट के दौरान मांग उठाई थी। लोक निर्माण विभाग की कवायद के बाद इन औद्योगिक इकाइयों को काफी राहत मिलेगी।
कोट -
बुलंदशहर सर्किल से मार्ग के चौड़ीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। जिले के कई गांवों से होकर गुजर रहे मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढीकरण होने से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।
- शैलेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग
