हरपालपुर। बरातियों से भरी बस उन्नाव-कटरा मार्ग पर बरसोहिया गांव के पास अनियंत्रित होकर टावर से टकरा गई। बस में सवार बरातियों में अफरा तफरी मच गई। घटना में 16 बराती घायल हो गए। इन सभी को सीएचसी हरपालपुर ले जाया गया। यहां से चार को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया। घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला।
फर्रुखाबाद जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र के देवरान गढि़या निवासी विनोद कुशवाहा के पुत्र पुष्पेंद्र की बरात मंगलवार रात हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के सूरापुर गांव जा रही थी। इस दौरान बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर मोबाइल टावर से टकरा गई। घटना से बस में सवार हाथीखाना फतेहगढ़ निवासी शिवम (27), राज बहादुर शर्मा (62), सुशील (21), देवरान गढि़या निवासी बबलू (30), आनंद (16), विमलेश (15), पंकज (20), राम सिंह (60), रामलाल (60) घायल हो गए।
इनके साथ ही बस में सवार कादरी गेट निवासी केशव (17) और नीलू (30) व हाथीखाना फतेहगढ़ निवासी कृष्णानंद (65) भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को दो एंबुलेंस से सीएचसी हरपालपुर भेजा गया। यहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। शिवम, सुशील, कृष्णानंद और राज बहादुर की हालत गंभीर होने पर चारों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। कोतवाल वीरेंद्र पंकज ने बताया कि घटना संज्ञान में है।

फोटो-10- बस दुर्घटना के बाद सीएचसी हरपालपुर में मौजूद बाराती। संवाद