{"_id":"691dff5b20b69c09d703214e","slug":"shuttering-workers-body-found-hanging-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-140575-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: फंदे से लटका मिला शटरिंग कारीगर का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: फंदे से लटका मिला शटरिंग कारीगर का शव
विज्ञापन
फोटो-12- यूसुफ। फाइल फोटो
विज्ञापन
टड़ियावां। थाना क्षेत्र के परसनी गांव में बुधवार सुबह युवक का शव फंदे से लटका मिला। दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला गया। परिजनों ने फिलहाल घटना को लेकर कोई आरोप नहीं लगाए हैं।
परसनी निवासी यूसुफ (24) अपने बहनोई हेतमपुरवा निवासी अकील के साथ निर्माणाधीन मकानों में शटरिंग लगाने का काम करते थे। अकील के मुताबिक, मंगलवार देर शाम यूसुफ परसनी स्थित अपने मकान पर चले गए थे। बुधवार सुबह अकील उन्हें बुलाने के लिए उनके घर पहुंचे। मुख्य दरवाजे पर ताला लगा मिलने पर उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो शव फंदे से लटक रहा था। इस पर अकील ने शोर मचाया। कुछ ही देर में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। पिता की मौत 10 साल पहले हो चुकी है जबकि मां हरदोई के एक मदरसे में खाना बनाती हैं। दो विवाहित बहने हैं। यूसूफ का निकाह भी तीन साल पहले हुआ था लेकिन छह माह पहले उसका तलाक हो चुका है। प्रभारी थानाध्यक्ष व्यास यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
...तो प्रेम प्रसंग में दी यूसुफ ने जान
यूसुफ का प्रेम प्रसंग गौराडांडा निवासी एक युवती से था। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि इसकी जानकारी यूसुफ की मां नाजिया को भी है। बीती 17 नवंबर को नाजिया ने टड़ियावां थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें कहा था कि यूसुफ उक्त युवती को लेकर एक बार जा चुका है। तब प्रयास कर दोनों को वापस बुला लिया था। इसके बाद दोनों अपने-अपने घरों में रह रहे थे। अब एक बार फिर दोनों साथ जाना चाहते हैं। नाजिया ने यह प्रार्थना पत्र इसलिए दिया था कि अगर यूसुफ उक्त युवती को लेकर चला जाए तो पुलिस उसे परेशान न करे।
Trending Videos
परसनी निवासी यूसुफ (24) अपने बहनोई हेतमपुरवा निवासी अकील के साथ निर्माणाधीन मकानों में शटरिंग लगाने का काम करते थे। अकील के मुताबिक, मंगलवार देर शाम यूसुफ परसनी स्थित अपने मकान पर चले गए थे। बुधवार सुबह अकील उन्हें बुलाने के लिए उनके घर पहुंचे। मुख्य दरवाजे पर ताला लगा मिलने पर उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो शव फंदे से लटक रहा था। इस पर अकील ने शोर मचाया। कुछ ही देर में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। पिता की मौत 10 साल पहले हो चुकी है जबकि मां हरदोई के एक मदरसे में खाना बनाती हैं। दो विवाहित बहने हैं। यूसूफ का निकाह भी तीन साल पहले हुआ था लेकिन छह माह पहले उसका तलाक हो चुका है। प्रभारी थानाध्यक्ष व्यास यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
...तो प्रेम प्रसंग में दी यूसुफ ने जान
यूसुफ का प्रेम प्रसंग गौराडांडा निवासी एक युवती से था। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि इसकी जानकारी यूसुफ की मां नाजिया को भी है। बीती 17 नवंबर को नाजिया ने टड़ियावां थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें कहा था कि यूसुफ उक्त युवती को लेकर एक बार जा चुका है। तब प्रयास कर दोनों को वापस बुला लिया था। इसके बाद दोनों अपने-अपने घरों में रह रहे थे। अब एक बार फिर दोनों साथ जाना चाहते हैं। नाजिया ने यह प्रार्थना पत्र इसलिए दिया था कि अगर यूसुफ उक्त युवती को लेकर चला जाए तो पुलिस उसे परेशान न करे।