हरदोई। पिहानी-जहानीखेड़ा मार्ग पर मढि़या रसूलपुर के पास भाई समेत दो लोगों के साथ बाइक पर बैठी विवाहिता गिर गई। घायल अवस्था में उन्हें सीएचसी फिर मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां मंगलवार रात मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के पति के मुताबिक, सड़क पर मिट्टी का ढेर होने की वजह से चालक ने अचानक ब्रेक लगाई जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और पत्नी सड़क पर गिर गई।
सीतापुर जनपद के पिसावां थाना क्षेत्र के मूड़़ा खर्द गांव निवासी शीलू के मुताबिक, उनका ससुराल पिहानी कोतवाली क्षेत्र के बहादुरनगर में है। साले गोविंद के यहां 12 नवंबर को पुत्री का जन्म हुआ था। रविवार को छठी का कार्यक्रम होना है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पत्नी सुनीता (34) को भी जाना था। मंगलवार सुबह गोविंद (22) बाइक से सुनीता को लेने के लिए मूड़ा खुर्द गांव गए थे। उनके साथ गांव निवासी रिश्ते में बाबा लगने वाले कल्लू (45) भी थे। शाम के समय दोनों सुनीता को लेकर बहादुरनगर जा रहे थे। हेलमेट लगाकर बाइक कल्लू चला रहे थे।
इस दौरान पिहानी-जहानीखेड़ा मार्ग पर मढि़या रसूलपुर के पास मिट्टी का ढेर होने की वजह से कल्लू ने अचानक ब्रेक लगा दी। इससे पीछे बैठीं सुनीता उछलकर सड़क पर गिर गईं। उनको गंभीर चोटें आईं। उन्हें सीएचसी ले जाया गया। एक घंटा इलाज चलने के बाद चिकित्सक ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां 20 मिनट इलाज चलने के बाद सुनीता को मृत घोषित कर दिया गया। सुनीता के परिवार में पति, पुत्र विनय और पुत्री रितिका है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि हादसा पिहानी कोतवाली क्षेत्र में हुआ है। शव का पंचनामा भरवाया गया है।

फोटो-06- सुनीता। फाइल फोटो