{"_id":"695fe5fda231c0036d05a16f","slug":"a-spark-from-a-bonfire-caused-a-fire-burning-household-items-hardoi-news-c-213-1-hra1006-143040-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: अलाव की चिंगरी से लगी आग, गृहस्थी का सामान जला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: अलाव की चिंगरी से लगी आग, गृहस्थी का सामान जला
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र के चांद बेहटा में अलाव की चिंगारी से कमरे में आग लग गई। दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कमरे में रखा गृहस्थी का सामान जल चुका था। घटना बृहस्पतिवार सुबह की है।
ग्राम चांद बेहटा निवासी अरुण श्रीवास्तव का दो मंजिला मकान बना हुआ है। दूसरी मंजिल के कमरे पर टिनशेड पड़ा हुआ है। कमरे को ही उन्होंने स्टोर बना रखा था। गृहस्थी का जरुरी सामान भी उसमें रख हुआ था। अरुण के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह उन्होंने कमरे में अलाव जलाया था। उनके साथ परिवार के अन्य लोग भी आग ताप रहे थे। इस दौरान अलाव की ऊंची लपटाें से चिंगारी निकलने लगी। चिंगारी कपड़ों में जा गिरी। चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सभी लोग कमरे से बाहर आ गए। दमकल विभाग को सूचना दी गई।
मौके पर अग्निशमन अधिकारी शिवराम यादव टीम के साथ पहुंचे। दमकलकर्मियों ने आग बुझाई। अरुण ने बताया कि अलमारी, गद्दे समेत गृहस्थी का सामान आग से जल गया है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
Trending Videos
ग्राम चांद बेहटा निवासी अरुण श्रीवास्तव का दो मंजिला मकान बना हुआ है। दूसरी मंजिल के कमरे पर टिनशेड पड़ा हुआ है। कमरे को ही उन्होंने स्टोर बना रखा था। गृहस्थी का जरुरी सामान भी उसमें रख हुआ था। अरुण के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह उन्होंने कमरे में अलाव जलाया था। उनके साथ परिवार के अन्य लोग भी आग ताप रहे थे। इस दौरान अलाव की ऊंची लपटाें से चिंगारी निकलने लगी। चिंगारी कपड़ों में जा गिरी। चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सभी लोग कमरे से बाहर आ गए। दमकल विभाग को सूचना दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर अग्निशमन अधिकारी शिवराम यादव टीम के साथ पहुंचे। दमकलकर्मियों ने आग बुझाई। अरुण ने बताया कि अलमारी, गद्दे समेत गृहस्थी का सामान आग से जल गया है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।