{"_id":"6946da855699f6295d059950","slug":"a-young-man-committed-suicide-by-jumping-in-front-of-the-janata-express-hardoi-news-c-213-1-hra1006-142109-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: जनता एक्सप्रेस के आगे कूदकर युवक ने की खुदकुशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: जनता एक्सप्रेस के आगे कूदकर युवक ने की खुदकुशी
विज्ञापन
फोटो-11- ऋषभ। फाइल फोटो
विज्ञापन
हरदोई। लखनऊ-दिल्ली रेलमार्ग पर करना रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम युवक ने जनता एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस मौके पर जांच कर रही थी इस दौरान उसका मोबाइल बज गया। इस पर जीआरपी के थानाध्यक्ष ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। युवक की पहचान टड़ियावां थाना क्षेत्र के अहिरोरी निवासी युवक के रूप में हुई। युवक की बाइक भी मौके पर मिली। परिजन घटना की वजह पर चुप्पी साधे रहे।
टड़ियावां थाना क्षेत्र के अहिरोरी गांव निवासी ऋषभ कुमार गुप्ता (28) कपड़ा व्यापारी थे। उनकी दुकान बघौली थाना क्षेत्र के गोंडाराव बाजार में है। छोटे भाई अमन के मुताबिक, शुक्रवार सुबह ऋषभ दुकान जाने के लिए घर से निकले थे। देर शाम तक वह घर वापस नहीं आए। फिर उनके मोबाइल पर फोन किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा। कई बार फोन करने पर एसओ जीआरपी पंकज कुमार भास्कर ने फोन उठाया।
उन्होंने बताया कि करना रेलवे स्टेशन और हरदोई ब्लॉक हट के बीच शाम 6:11 बजे जनता एक्सप्रेस के सामने आकर ऋषभ ने खुदकुशी कर ली है। मौके पर अमन ने पहुंचकर शव की पहचान बड़े भाई ऋषभ के रूप में की। ऋषभ की पत्नी प्रीती शव देखकर बिलख पड़ीं। तीन भाई और तीन बहनों में ऋषभ सबसे बड़े थे। एसओ जीआरपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट
इसी साल हुई थी शादी, घरेलू विवाद की चर्चा
अमन के मुताबिक, भाई ऋषभ की शादी 22 फरवरी 2025 को हुई थी। परिजन घटना की वजह पर चुप्पी साधे रहे। गांव में लोग घरेलू विवाद की चर्चा करते रहे।
Trending Videos
टड़ियावां थाना क्षेत्र के अहिरोरी गांव निवासी ऋषभ कुमार गुप्ता (28) कपड़ा व्यापारी थे। उनकी दुकान बघौली थाना क्षेत्र के गोंडाराव बाजार में है। छोटे भाई अमन के मुताबिक, शुक्रवार सुबह ऋषभ दुकान जाने के लिए घर से निकले थे। देर शाम तक वह घर वापस नहीं आए। फिर उनके मोबाइल पर फोन किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा। कई बार फोन करने पर एसओ जीआरपी पंकज कुमार भास्कर ने फोन उठाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि करना रेलवे स्टेशन और हरदोई ब्लॉक हट के बीच शाम 6:11 बजे जनता एक्सप्रेस के सामने आकर ऋषभ ने खुदकुशी कर ली है। मौके पर अमन ने पहुंचकर शव की पहचान बड़े भाई ऋषभ के रूप में की। ऋषभ की पत्नी प्रीती शव देखकर बिलख पड़ीं। तीन भाई और तीन बहनों में ऋषभ सबसे बड़े थे। एसओ जीआरपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट
इसी साल हुई थी शादी, घरेलू विवाद की चर्चा
अमन के मुताबिक, भाई ऋषभ की शादी 22 फरवरी 2025 को हुई थी। परिजन घटना की वजह पर चुप्पी साधे रहे। गांव में लोग घरेलू विवाद की चर्चा करते रहे।
