हरदोई। शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया गया है। शनिवार को नगर पालिका की टीम ने शहर में गांधी तिराहे से अमर जवान चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीम ने अभियान के दौरान अतिक्रमण करने वालों से 9,500 रुपये जुर्माना भी वसूल किया।
नगर पालिका ने प्रशासन के सहयोग से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि मोहल्ला और आबादी के अंदर की डेयरी को बाहर कराए जाने के साथ ही अब फुटपाथों को भी खाली कराया जा रहा है। फुटपाथ तक अतिक्रमण के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतें होती हैं। कई बार जाम भी लगता है जिससे जरूरतमंद और बीमार व्यक्तियों को समय से पहुंचने में देरी होती है।
बताया कि शनिवार को शहर में गांधी तिराहे से अमर जवान चौक अतिक्रमण हटाओ अभियान टीम प्रभारी अमित सिंह चौहान के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान का दुकानदारों ने विरोध किया लेकिन टीम ने दुकानदारों को समझा-बुझाकर फुटपाथों को खाली कराया। कई दुकानदारों ने अतिक्रमण को खुद से भी हटा लिया। वहीं, अतिक्रमण प्रभारी अमित सिंह चौहान, आशीष अवस्थी और टीम ने राम सागर गुप्ता, जितेंद्र कुमार आर्या, अनुराग शुक्ला आदि अतिक्रमण करने वालों से 9,500 रुपये जुर्माना भी वसूल किया।