{"_id":"68c5b45f64bbe06a220b92f7","slug":"changes-in-gst-are-positive-inflation-will-reduce-naresh-agrawal-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-137339-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"जीएसटी में बदलाव सकारात्मक, मंहगाई कम होगी : नरेश अग्रवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जीएसटी में बदलाव सकारात्मक, मंहगाई कम होगी : नरेश अग्रवाल
विज्ञापन

फाेटो-41-नरेश अग्रवाल। संवाद
विज्ञापन
हरदोई। पूर्व सांसद भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत अमेरिका के दबाव में नहीं आया। यही वजह है कि अमरीका को भारत के आगे झुकना पड़ा। जीएसटी में बदलाव पर उन्होंने कहा कि यह सकारात्मक है और इससे मंहगाई कम होगी। नेपाल में हुई हिंसा पर उन्होंने चिंता जताई।
वैटगंज स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में नरेश अग्रवाल ने दावा किया कि जल्द ही भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते होंगे। दोनों देशों के बीच संबंध भी बेहतर होंगे। अमेरिका का दबाव न मानने के लिए नरेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि व्यापारी लगातार जीएसटी में बदलाव की मांग कर रहे थे। केंद्र सरकार ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाकर बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि इससे मंहगाई का प्रभाव कम होगा।
उन्होंने कहा कि नेपाल भारत का मित्र देश है। वहां हुई हिंसा चिंताजनक है। भारत निरंतर वहां की स्थितियों पर निगाह रखे है। जल्द ही वहां चुनाव होगा और नई सरकार का गठन हो जाएगा। वहां रह रहे भारतीयों को वापस लाने का काम भी सरकार कर रही है। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष बौखलाया है। कभी प्रधानमंत्री की मां को अपशब्द बोलता है तो कभी निर्वाचन आयोग पर झूठा आरोप लगाता है। उन्होने दावा किया कि बिहार में एनडीए गठबंधनको जीत मिलेगी। पत्रकारवार्ता के दौरान जिलापंचायत के पूव्र अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, और नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ला भी मौजूद रहे।
सांसदों को भी दर्ज करानी चाहिए खराब गुणवत्ता की शिकायत
पत्रकार वार्ता में नरेश अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ रोड के निर्माण की खराब गुणवत्ता की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि हरदोई के सांसदों को भी इसकी शिकायत करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मार्ग निर्माण में किसानों के खेतों की जो मिट्टी ली गई, उसका भुगतान किसानों को नही किया गया।
नरेश अग्रवाल ने कहा कि एनएचएआई के चेयरमैन से कहा है कि रोड की बंपिंग यानी उछाल की समस्या दूर कराए बिना निर्माण कार्य का भुगतान न किया जाए। जब तक पूरी रोड सही नहीं होगी तब तक इस मामले पर उच्च स्तर पर बातचीत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ से हरदोई में जो नुकसान हुआ है उसकी पूर्ति करने के निर्देश सीएम ने दिए हैं। पूरा भरोसा है कि जिले के अधिकारी जल्द से जल्द सभी पीड़ितों को राहत दिलाएंगे। पंचायत चुनाव पर उन्होंने कहा कि चुनाव समय पर होंगे। दावा किया कि पंचायत चुनाव में भाजपा को प्रचंड सफलता मिलेगी।

Trending Videos
वैटगंज स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में नरेश अग्रवाल ने दावा किया कि जल्द ही भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते होंगे। दोनों देशों के बीच संबंध भी बेहतर होंगे। अमेरिका का दबाव न मानने के लिए नरेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि व्यापारी लगातार जीएसटी में बदलाव की मांग कर रहे थे। केंद्र सरकार ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाकर बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि इससे मंहगाई का प्रभाव कम होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि नेपाल भारत का मित्र देश है। वहां हुई हिंसा चिंताजनक है। भारत निरंतर वहां की स्थितियों पर निगाह रखे है। जल्द ही वहां चुनाव होगा और नई सरकार का गठन हो जाएगा। वहां रह रहे भारतीयों को वापस लाने का काम भी सरकार कर रही है। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष बौखलाया है। कभी प्रधानमंत्री की मां को अपशब्द बोलता है तो कभी निर्वाचन आयोग पर झूठा आरोप लगाता है। उन्होने दावा किया कि बिहार में एनडीए गठबंधनको जीत मिलेगी। पत्रकारवार्ता के दौरान जिलापंचायत के पूव्र अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, और नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ला भी मौजूद रहे।
सांसदों को भी दर्ज करानी चाहिए खराब गुणवत्ता की शिकायत
पत्रकार वार्ता में नरेश अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ रोड के निर्माण की खराब गुणवत्ता की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि हरदोई के सांसदों को भी इसकी शिकायत करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मार्ग निर्माण में किसानों के खेतों की जो मिट्टी ली गई, उसका भुगतान किसानों को नही किया गया।
नरेश अग्रवाल ने कहा कि एनएचएआई के चेयरमैन से कहा है कि रोड की बंपिंग यानी उछाल की समस्या दूर कराए बिना निर्माण कार्य का भुगतान न किया जाए। जब तक पूरी रोड सही नहीं होगी तब तक इस मामले पर उच्च स्तर पर बातचीत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ से हरदोई में जो नुकसान हुआ है उसकी पूर्ति करने के निर्देश सीएम ने दिए हैं। पूरा भरोसा है कि जिले के अधिकारी जल्द से जल्द सभी पीड़ितों को राहत दिलाएंगे। पंचायत चुनाव पर उन्होंने कहा कि चुनाव समय पर होंगे। दावा किया कि पंचायत चुनाव में भाजपा को प्रचंड सफलता मिलेगी।