हरदोई। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के बैफरिया और बसहर गांव के बीच शुक्रवार रात गंगा एक्सप्रेसवे के पुल पर युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। परिजन उसको पहले सीएचसी फिर मेडिकल कॉलेज लाए। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के बेहटा बुजुर्ग निवासी विनोद कुमार (36) ठेकेदार थे। वह मजदूर उपलब्ध कराने का ठेका लेते थे। इन दिनों उनका काम निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर चल रहा था। माधौगंज थाना क्षेत्र के न्योली सरैंया गांव निवासी विनोद का साला सूरज भी उनके साथ रहकर काम करता है। सूरज ने बताया कि शुक्रवार रात 10 बजे विनोद गंगा एक्सप्रेसवे की साइट से घर आए। इसके कुछ समय बाद उनके फोन पर एक कॉल आई और वह बाइक से वापस साइट पर चले गए। रात में ही 11:30 बजे विनोद के साथ काम करने वाले उन्नाव जनपद के पंचमखेड़ा निवासी सरोज को बैफरिया और बसहर गांव के बीच गंगा एक्सप्रेसवे के पुल पर विनोद बेहोशी की हालत में मिले।
सरोज ने सूरज को फोन पर सूचना दी। परिजन विनोद को पहले सीएचसी फिर मेडिकल कॉलेज लाए। यहां चिकित्सक ने देर रात उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में पत्नी शशी देवी, तीन पुत्र शिव ओम, आशू और आयुष है। मृतक के साले ने बताया कि विनोद के सिर पर पीछे की ओर खून निकल रहा था। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि शव का पंचनामा भरा गया है। सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि फिलहाल परिजनों ने घटना को लेकर कोई आरोप नहीं ल गाए हैं, लेकिन पूरे मामले की जांच की जा रही है।

फोटो-14- विनोद कुमार। स्रोत: परिजन