{"_id":"6339817cab93b965635e272b","slug":"hardoi-innocent-dies-after-being-crushed-by-uncontrolled-tractor-hardoi-news-knp721227226","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi Accident: अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचलकर मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi Accident: अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचलकर मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: कानपुर ब्यूरो
Updated Sun, 02 Oct 2022 05:48 PM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
हरदोई जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के मेडू गांव में रविवार दोपहर घर के बाहर सड़क किनारे खेल रही मासूम को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। परिजन मासूम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मेडू गांव निवासी महक (3) रविवार दोपहर घर से निकल गई। परिजनों के मुताबिक वह सड़क किनारे खेल रही थी। इस दौरान खेतों की ओर से आए अनियंत्रित ट्रैक्टर ने महक को कुचल दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग गया।
घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया। कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया है। चालक सुरेश यादव के खिलाफ हादसे की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
मेडू गांव निवासी महक (3) रविवार दोपहर घर से निकल गई। परिजनों के मुताबिक वह सड़क किनारे खेल रही थी। इस दौरान खेतों की ओर से आए अनियंत्रित ट्रैक्टर ने महक को कुचल दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया। कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया है। चालक सुरेश यादव के खिलाफ हादसे की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।