{"_id":"633891fd18489602696bfb8e","slug":"woman-s-life-saved-by-removing-uterus-and-tumor-hardoi-news-knp7211998104","type":"story","status":"publish","title_hn":"डॉक्टरों ने बच्चेदानी और ट्यूमर निकालकर ऊषा की बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डॉक्टरों ने बच्चेदानी और ट्यूमर निकालकर ऊषा की बचाई जान
विज्ञापन

हरदोई। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत से ऑपरेशन कर पेट से बच्चेदानी और ट्यूमर निकालकर ऊषा की जान बचाई।
शहर निवासी ऊषा (45) वर्ष के पेट में दर्द की समस्या थी। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने सितंबर में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जांच में पता चला कि बच्चेदानी में 20 सेंटीमीटर का ट्यूमर है। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य वाणी गुप्ता के निर्देश पर डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर ट्यूमर निकालने की तैयारी की। पहले मरीज को चार यूनिट ब्लड चढ़ाया गया। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने दो घंटे में ऑपरेशन कर बच्चेदानी और ट्यूमर निकाला।
टीम में सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ. हरप्रीत सिंह, डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. सुप्रिया तिवारी, डॉ. नुवैद व डॉ. विकास ने सहयोग किया। ऑपरेशन के पांचवें दिन मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। प्रधानाचार्य ने ऊषा की सर्जरी करने वाली डॉक्टरों की टीम का उत्साहवर्धन किया है।
तीन व चार अक्तूबर को राशन वितरण
हरदोई। जिलापूर्ति अधिकारी कमल नयन ने बताया कि माह जून में नैफेड की ओर से तेल, नमक व चना के नि:शुल्क वितरण से छूटे 15 हजार 584 लाभार्थियों को तीन व चार अक्तूबर को राशन दिया जाएगा। (संवाद)
विज्ञापन

Trending Videos
शहर निवासी ऊषा (45) वर्ष के पेट में दर्द की समस्या थी। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने सितंबर में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जांच में पता चला कि बच्चेदानी में 20 सेंटीमीटर का ट्यूमर है। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य वाणी गुप्ता के निर्देश पर डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर ट्यूमर निकालने की तैयारी की। पहले मरीज को चार यूनिट ब्लड चढ़ाया गया। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने दो घंटे में ऑपरेशन कर बच्चेदानी और ट्यूमर निकाला।
टीम में सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ. हरप्रीत सिंह, डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. सुप्रिया तिवारी, डॉ. नुवैद व डॉ. विकास ने सहयोग किया। ऑपरेशन के पांचवें दिन मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। प्रधानाचार्य ने ऊषा की सर्जरी करने वाली डॉक्टरों की टीम का उत्साहवर्धन किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन व चार अक्तूबर को राशन वितरण
हरदोई। जिलापूर्ति अधिकारी कमल नयन ने बताया कि माह जून में नैफेड की ओर से तेल, नमक व चना के नि:शुल्क वितरण से छूटे 15 हजार 584 लाभार्थियों को तीन व चार अक्तूबर को राशन दिया जाएगा। (संवाद)