{"_id":"691cdd825f032e0d300c6ca6","slug":"a-dispute-broke-out-between-the-wedding-party-and-the-family-members-leading-to-a-stampede-due-to-fighting-and-stone-pelting-hathras-news-c-56-1-hts1004-140510-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: बरातियों व घरातियों में हुआ विवाद, मारपीट व पथराव से मची भगदड़, घटना सीसीटीवी में कैद, मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: बरातियों व घरातियों में हुआ विवाद, मारपीट व पथराव से मची भगदड़, घटना सीसीटीवी में कैद, मुकदमा दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Wed, 19 Nov 2025 02:26 AM IST
सार
कुछ युवक शराब के नशे में थे, जो वहां मौजूद लोगों से अभद्रता कर रहे थे। इस पर लड़की पक्ष से एक युवक ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। इस पर बरातियों ने युवक की पिटाई कर दी।
विज्ञापन
शहर के खंदारी गढ़ी में बरातियों व घरातियों में होती मारपीट
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
मोहल्ला विष्णुपुरी में 17 नवंबर देर रात बराती व घरातियों में विवाद हो गया। मारपीट व पथराव से वहां भगदड़ मच गई। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। सूचना पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। पुलिस ने लड़की के चाचा की तहरीर पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
17 नवंबर रात मोहल्ला विष्णुपुरी में मथुरा के लक्ष्मीनगर से बरात आई थी। गली नंबर एक के सामने शादी की रस्म चल रही थी तथा वरमाला पड़ने वाली थी। दुल्हन के स्टेज पर चढ़ते ही बरातियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ युवक शराब के नशे में थे, जो वहां मौजूद लोगों से अभद्रता कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर लड़की पक्ष से एक युवक ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। इस पर बरातियों ने युवक की पिटाई कर दी। इस घटना से गुस्साए मोहल्ला विष्णुपुरी के लोगों ने बरातियों की पिटाई कर दी। मारपीट से वहां अफरा-तफरी मच गई। मोहल्ले वालों के एकत्रित होने पर बरातियों में भगदड़ मच गई। उपद्रव कर रहे युवक व उनके साथी वहां से भाग गए। इधर, लड़की पक्ष के लोग लाठी डंडे लेकर आरोपियों के पीछे दौड़े। भाग रहे युवकों पर पथराव भी किया गया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया।
घटना की सूचना पर दो पीआरवी व हाथरस गेट पुलिस पहुंच गई, लेकिन तब तक मामला शांत हो गया था। जानकारी के अनुसार घटना के बाद आनन-फानन फेरे पड़े तथा लड़की की विदाई हुई। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि प्रकरण में लड़की के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।