{"_id":"691cdf2f77eb1d8ae2015328","slug":"disabled-cyclist-crushed-by-vehicle-dies-hathras-news-c-56-1-hts1004-140504-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: साइकिल सवार दिव्यांग को वाहन ने रौंदा, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: साइकिल सवार दिव्यांग को वाहन ने रौंदा, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Wed, 19 Nov 2025 02:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार दिव्यांग की मौत हो गई। घटना के समय वह फैक्टरी में काम पर जा रहा था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
गांव अहवरनपुर निवासी हरपाल सिंह (60) दिव्यांग थे। वह गांव रुहेरी स्थित पीतल फैक्टरी में मजदूरी करते थे। मंगलवार की सुबह वह गांव से फैक्टरी जाने के लिए निकले थे। रास्ते में सुबह लगभग साढ़े आठ बजे नहर पुल नगला सिंघी के पास उनकी साइकिल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी पर परिवार के लोग पहुंच गए और उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से गंभीर हालत में उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां से परिजन उन्हें एसएन मेडिकल आगरा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। एसएचओ हाथरस गेट अरविंद राठी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Trending Videos
गांव अहवरनपुर निवासी हरपाल सिंह (60) दिव्यांग थे। वह गांव रुहेरी स्थित पीतल फैक्टरी में मजदूरी करते थे। मंगलवार की सुबह वह गांव से फैक्टरी जाने के लिए निकले थे। रास्ते में सुबह लगभग साढ़े आठ बजे नहर पुल नगला सिंघी के पास उनकी साइकिल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी पर परिवार के लोग पहुंच गए और उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से गंभीर हालत में उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां से परिजन उन्हें एसएन मेडिकल आगरा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। एसएचओ हाथरस गेट अरविंद राठी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।